अमरावती

बुद्ध विहार परिसर से मार्ग न दिया जाए

अंजनसिंगी की रमाबाई महिला मंडल व पुतला स्मारक समिति ने लोनिवी को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.29- धामणगांव तहसील में आनेवाले अंजनसिंगी ग्राम के बुद्ध विहार व डॉ. बाबासाहब आंबेडकर विहार के पास से परिसर में रहनेवाली ज्योति कटाने को मार्ग न देने की मांग रमाबाई महिला मंडल व पुतला स्मारक समिति ने लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में की है.
ज्ञापन में कहा गया है कि अंजनसिंगी में बुद्ध विहार व महामानव डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के विहार के पास ज्योति सुरेशराव कटाने नामक युवती रहती है. उसने बुद्ध विहार के वॉलकम्पाउंड की दीवार तोडकर सीधे मार्ग की मांग की है. जबकि पुतला स्मारक समिति का कहना है कि पिछले 20 साल पूर्व उन्होंने बुद्ध विहार में वॉल कम्पाउंड का निर्माण किया है. इस बुद्ध विहार के कम्पाउंड से सटकर 4 फुट का मार्ग ज्योति कटाने को आवाजाही के लिए दिया है. इसके बावजूद वह सडक की मांग कर रही है और शासन पर दबाव ला रही है. समिति का आरोप है कि ज्योति कटाने का उद्देश्य विवाद निर्माण करने का है. उसने क्षेत्र के नागरिकों के फर्जी हस्ताक्षर कर संबंधितों को ज्ञापन सौंपे है. उसकी विस्तृत जांच कर कटाने पर कार्रवाई की मांग रमाबाई महिला मंडल व पुतला स्मारक समिति की तरफ से की गई है. यदि विहार की दीवार तोडकर मार्ग दिया गया तो, समिति का कोई भी एक व्यक्ति अथवा महिला व्दारा आत्मदाह करने की चेतावनी दी गई है. ज्ञापन सौंपने वालों में समिति के अध्यक्ष पी.एस. मनोहरे, सुरेखा काले, सुमन ढोले, सुमन मनोहरे, वर्षा खडसे, वैशाली खोब्रागडे, शशिकला दवाले, सरस्वती खडसे, नंदा खडसे, चंद्रकला खोब्रागडे, सुरेखा सोनोने, वर्षा ढोले, रेखा कठाने, सुमित्रा कठाने, माया काले, काजल ढोले, समीर ढोले, मयूर वाघमारे, रोशन कठाने, नीलेश दवाले, विनोद खोब्रागडे, सुरेखा काले, प्रभूदास खोब्रागडे, ईश्वर काले, शेखर कठाने, प्रतिक काले, पंजाब कठाने, कुणाल सराटे, रुपाली खोब्रागडे, समीर काले, विनीत काले आदि का समावेश था.

 

Related Articles

Back to top button