* अमरावती में हो रही लोडशेडिंग को बताया बडी नाइन्साफी
मुंबई/दि.1– समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा मानखुर्द-शिवाजी नगर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक अबु आझमी ने अमरावती शहर के अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में महावितरण द्वारा की जा रही लोडशेडिंग को बडी नाइन्साफी बताते हुए कहा है कि, इस समय भीषण गर्मी का मौसम चल रहा है और सामने रमजान का महिना है. ऐसे में मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में लोडशेडिंग करना एक तरह से अन्यायकारक फैसला है.
राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार तथा उर्जामंत्री नितीन राउत के नाम जारी वीडियो संदेश में विधायक अबु आझमी ने कहा कि, अमरावती में विगत कुछ दिनों से अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में बिजली कटौती और बकाया बिजली बिलों की वजह को आगे करते हुए महावितरण द्वारा लोडशेडिंग करनी शुरू की गई है. इसमें विशेष तौर पर शहर के मुस्लिम एवं वंचित तबकों के लोगों की रिहायशी बस्तियों में लोडशेडिंग की जा रही है. ऐसे में भीषण गर्मी के इस मौसम में संबंधित क्षेत्रों के लोगों को काफी तकलीफों का सामना करना पड रहा है. साथ ही दो दिन बाद मुस्लिम समाज बंधुओं का पवित्र रमजान महिना शुरू होने जा रहा है. जब अधिकांश मुस्लिमों द्वारा रोजा रखा जाता है. ऐसे में लोडशेडिंग करते हुए उनकी मुश्किलों को और अधिक बढाने का काम न किया जाये. बल्कि रमजान माह बीतने तक लोडशेडिंग को मुलतवी रखा जाये.