अमरावती

अफवाहों पर विश्वास न करे, सीपी आरती सिंह का आह्वान

मंगलवार की देर रात सीपी ने लिया बंदोबस्त का जायजा

  • पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को दिये दिशानिर्देश

अमरावती/ दि.18 – संचारबंदी जारी रहने के कारण शहर के कोने-कोने में पुलिस तैनात है. शहर में शांति बनाये रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस बंदोबस्त की कमान संभाले हुए हैं. मंगलवार की देर रात पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने शहर के बंदोबस्त का जायजा लेकर उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों को दिशानिर्देश दिये.
शुक्रवार और शनिवार को हुई हिंसक वारदातों के बाद शहर में कर्फ्यू जारी किया गया. उसी के तहत धारा 144 लागू की गई. इसी बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह मंगलवार की रात 11 बजे से तडके 5 बजे तक कोतवाली, नागपुरी गेट, खोलापुरी गेट परिसर में खुद ऑन रोड पर उतरकर बंदोबस्त का जायजा लेते दिखाई दी. इस वक्त राजकमल चौक, गांधी चौक, साबनपुरा, जवाहर गेट, मयूरी चौक, टांगापडाव, हनुमान नगर, पठान चौक, चांदनी चौक के संपूर्ण परिसर का जायजा लिया व शहर के बंदोबस्त में तैनात अधिकारी व कर्मियों के साथ बातचीत कर जानकारी ली. इस दरमियान संदेहास्पद रुप से घुम रहे तीन लोगों को कब्जे में लिया. इतना ही नहीं तो पुलिस आयुक्त आरती सिंह ने शहरवासियों को अफवाहों पर विश्वास न रखने का आह्वान किया है.

Related Articles

Back to top button