अमरावती

हाथ गाडी पर व्यवसाय करने वालो को परेशान न किया जाए

मनसे ने सौंपा मनपा आयुक्त को निवेदन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.११ – शहर में बडे प्रमाण में हाथ गाडियों पर व्यवसाय कर अपने परिवार की आजीविका चलाने वाले व्यसायियों की संख्या है. मनपा अतिक्रमण विभाग द्बारा इन्हें अतिक्रमण के नाम पर परेशान किया जाता है. जिसमें इन्हेें परेशान न किया जाए ऐसी मांग मनसे द्बारा मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे से की गई. मनसे द्बारा इस आशय का निवेदन मनपा आयुक्त को सौंपा गया. निवेदन में कहा गया है कि, सडक किनारे व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों को मनपा द्बारा अतिक्रमण के नाम पर हटा दिया जाता है. जबकि शहर में बडे मार्केट, शोरुम, मॉल, होटल आदि जगह पर पाकिर्ंंग की व्यवस्था नहीं है.
इस पर कोई कार्रवाई नहीं करता. बडे प्रमाण में मॉल व मार्केट तथा होटल संचालकों ने अतिक्रमण कर रखा है उनका अतिक्रमण नहीं हटाया जाता और साधारण रास्ते पर व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों को अतिक्रमण के नाम पर परेशान किया जाता है. महानगरपालिका इन हाथ गाडी पर व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों को जगह उपब्ध करवाए व जिन मार्केट, मॉल अथ्वा होटल में पार्किंग की सुविधा नहीं है उन पर कार्रवाई की जाए और उनका अतिक्रमण हटाया जाए.
ऐसी मांग निवेदन द्बारा मनसे ने की है. इस समय महानगर अध्यक्ष संतोष बद्रे, शहर उपाध्यक्ष सचिन बावनेर, शहर सचिव निखिल बिजवे, नितेश शर्मा, योगेश मानेकर, बबलू आठवले, विभाग अध्यक्ष शैलेश सूर्यवंशी, सूरज बरडे, मनवीसे उपाध्यक्ष गौरव बेलुरकर, पवन लेंडे, विशाल गुल्हाने, राजेश चव्हाण, ईश्वर गायकवाड, सौरभ अंबटकर, श्याम ढोकणे, अमर करेसिया, सोजवल फुटाणे, व्यंकटेश इशोकार, दत्ता सोनकर, गिरीराज पुरोहित, राजेश घोटे, मनोज सोनी, गौरव राजगुरे, मनीष राउत, निखिल शर्मा, आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button