प्रतिनिधि/दि.२९
मोर्शी-खरीफ के मौसम में किसान निजी साहुकारों से कर्ज लेकर खेतों में फसलों की बुआई करता है. किंतु लोग लॉकडाऊन के चलते किसानों को परेशानी उठानी पड़ रही है. वरूड तहसील में महात्मा फुले कर्ज माफी योजना अंतर्गत ५१७८ किसानों को कर्ज माफी हुई है. जिसमें किसानों को कर्ज देने के लिए परेशान न करे. अन्यथा सभी बैंक अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी, ऐसी चेतावनी वरूड मोर्शी के विधायक देवेन्द्र भुयार ने बैंक की समीक्षा बैठक में दी. विधायक भुयार द्वारा किसानों को कर्ज वितरण के संदर्भ में बैक अधिकारियों की समीक्षा बैठक बुलाई गई थी. जिसमें विधायक देवेन्द्र भुयार ने सभी बैंक अधिकारियों से किसानों को कर्ज के विषय में परेशान न करने की चेतावनी दी है.
समीक्षा बैठक में विधायक भुयार ने कहा कि लॉकडाऊन में किसान घर बैठा है. नियमित कर्ज की अदायगी के पश्चात किसान कर्ज के लिए बैंकों में चक्कर लगा रहे है. इस संदर्भ में बैंकों द्वारा कौन सी उपाय योजना की गई, ऐसा भी प्रश्न उन्होंने उपस्थित किया. साथ ही अधिकारियों से बैंक द्वारा कर्ज वितरण के बारे में भी पूछताछ की. कितने किसानों को अब तक कर्ज दिया गया, यह भी जानकारी ली और बैंक अधिकारियों को कर्ज वितरण में गति बढ़ाने के भी निर्देश दिए. इस समय समीक्षा बैठक में मोर्शी के तहसीलदार सिध्दार्थ मोरे, वरूड के तहसीलदार सावंत, डीडीआर जाधव, उपनिबंधक डोके मॅडम, लीड बैंक मॅनेजर झॉ, पूर्व सभापति निलेश मगर्दे, ऋषिकेश राऊत, संदीप खडसे, अजय चोरडे, निखिल बनसोड, अमित साबडे सहित सभी बैंकों के प्रतिनिधि व नोडल अधिकारी उपस्थित थे.