
अमरावती/दि.26– विधायक रवि राणा का जन्मदिन 28 अप्रैल को महा आरोग्य शिविर का आयोजन कर मनाया जायेेगा. जिसमें विधायक रवि राणा ने अपने समर्थकों से कहा है कि वे जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पुष्पगुच्छ व पुष्पमाला न लाए. पहलगाम हमले में जान गंवा चुके पर्यटकों को श्रध्दांजलि देने उन्होंने अपने जन्मदिन पर महा आरोग्य शिविर का आयोजन 28 अप्रैल को सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन यहां किया गया है. इस अवसर पर सभी उपस्थित रहकर मृतकों को श्रध्दांजलि अर्पित करें, ऐसा आवाहन विधायक रवि राणा ने अपने समर्थको से किया है.
विधायक रवि राणा ने कहा कि जन्मदिन पर पुष्पगुच्छ या पुष्पमाला वे स्वीकारेंगे नहीं. साथ ही कार्यकर्ता फटाके भी न फोडे, केक भी न कांटे. युवा स्वाभिमान पार्टी की ओर से आयोजित महाआरोग्य शिविर में नाक, कान, गला, कैंसर , मेमोग्राफी, सामान्य शस्त्रक्रिया, बालरोग, श्वसन रोग, मूत्रपिंड, त्वचा रोग, यकृत, दंत रोग, हडिडयों की बीमारी, हृदय रोग सहित संपूर्ण मरीजों की जांच नि:शुल्क की जायेगी. इसके अलावा वैद्यकीय उपचार भी नि:शुल्क किया जायेगा. इसीजी, आंखों की जांच, शल्यक्रिया के साथ चश्मों का भी वितरण नि:शुल्क किया जायेगा.
सामाजिक उपक्रम के तहत बेरोजगारों को रोजगार के लिए हाथगाडी दी जायेगी. विधवा और परित्यक्ता महिलाओें को सिलाई मशीन, बच्चों को बैट बॉल की कीट, महिला भजन मंडलों को भजन साहित्य का वितरण किया जायेगा तथा विविध क्षेत्रों के पीआर कार्ड भी वितरित किए जायेंगे व बडनेरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की गरीब व सामान्य जनता सहित नागरिकों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिया जायेगा.् पहलगाम हमले में अपनी जान गंवानेवाले पर्यटकों को श्रध्दांजलि देने रक्तदान करनेवाले रक्तदाताओं को 16 जीबी पैनड्राइव अथवा ब्ल्यूटूथ, सम्मानचिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा. कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आवाहन युवा स्वाभिमान पार्टी द्बारा किया गया है.