अमरावती/ दि.28– वॉटस्एप जैसे सोशल मीडिया पर जातिय, समाज में तेढ निर्माण करने वाले पोस्ट न करे, इसका गंभीर परिणाम हो सकता है, अगर आक्षेप युक्त पोस्ट किया जाता है तो ग्रुप एडमिन के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी, ऐसी चेतावनी आज श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के स्वर्गीय सोमेश्वर पुसदकर सभागृह में आयोजित वॉटस्गु्रप एडमिन की विशेष बैठक में दी गई.
इस दौरान विस्तृत चर्चा करते हुए उनकी समस्या जानी. इसके साथ ही उनके संदेह का निराकरण किया गया. इसी तरह उन्हें सोशल मीडिया का उपयोग करते समय समाज में तेढ निर्माण करने वाले या पोस्ट के कारण गंभीर परिणाम हो सकता है या संभावना है, ऐसी पोस्ट तैयार न करे और फारवर्ड न करे, इतना ही नहीं तो लाईक व कमेंट भी न करे, ऐसी सूचना दी गई. आक्षेपयुक्त पोस्ट पर सायबर पुलिस की विशेष नजर है, ऐसे गु्रप एडमिन के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी. इसी तरह वॉटस् एप ग्रुप पर आक्षेपयुक्त पोस्ट आने पर इसकी तत्काल पुलिस थाने में जानकारी देने की सलाह दी गई. इसी तरह कानून व सुव्यवस्था की समस्या न हो, ऐसी कोई भी पोस्ट वॉटस्एप या फेसबुक ट्विटर जैसे सोशल मीडिया पर प्रसारित न की जाए, ऐसी सूचना सभी को दी गई. बैठक में शांतता समिति, महिला सुरक्षा समिति, पुलिस मित्र, मोहल्ला समिति, भाजपा पार्टी के पदाधिकारी, हिंदु संगठना के पदाधिकारी, हव्याप्र मंडल के हिंदु, मुस्लिम हेल्प लाइन के पदाधिकारी उपस्थित थे. इस समय बैठक का मार्गदर्शन राजापेठ विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त भारत गायकवाड, थानेदार मनिष ठाकरे, थानेदार सुरेंंद्र अहिरकर, थानेदार स्वाती पवार, थानेदार सीमा दातालकर, सुधीर चर्जन, सायबर पुलिस थाने के तायर अली ने किया.