अमरावती

रेल गाडियां रद्द न करें

भीम बिग्रेड और संयुक्त रिपा आघाडी की मांग

अमरावती-/दि.24 महापरिनिर्वाण दिवस को ध्यान में रखते हुए 5 व 6 दिसंबर का मेगा ब्लॉक रद्द कर ट्रेनें नियमित चलाने की मांग भीम बिग्रेड और संयुक्त रिपब्लिकन आघाडी ने रेेलवे से की हैं. दोनो ही संगठनों ने आज रेल मंत्री और जिलाधीश के नाम निवेदन देकर महाब्लॉक का विषय उपस्थित किया. अमरावती मंडल ने बुधवार 23 नवंबर के अंक में मेगा ब्लॉक और उससे प्रभावित ट्रेनों की विस्तृत जानकारी प्रकाशित की थी. जिससे बाबासाहब के अनुयायी बिफर उठे हैं. दोनो संगठनों ने 4 से 7 दिसंबर छोडकर मेगा ब्लॉक करने की बात ज्ञापन में कही हैं. उन्होंने मुंबई की चैत्य भूमि पर हजारों-लाखों अनुयायी अभिवादन हेतु जाने की ओर रेलवे का ध्यान आकृष्ट किया. उसी प्रकार रेलवे व्दारा निर्णय नहीं बदलने की सूरत में आंदोलन की चेतावनी भी दी हैं. भीम बिग्रेड के राजेश वानखडे, विक्रम तसरे, नितिन काले, प्रवीण मोहोड, विजय मोहोड, सतीश दुर्योधन, सुशील चोरपगार, अंकुश आठवले, संयुक्त रिपा आघाडी के एड. पी.एस. खडसे, चरणदास इंगोले, डॉ. गोपीचंद मेश्राम, प्रा. सतीश सियाले, प्रा. विनायक दुधे, समाधान वानखडे, रमेश रामटेके, जगदीश गोवरर्धन आदि उपस्थित थे.

आंदोलन की चेतावनी
भीम बिग्रेड और संयुक्त आघाडी ने रेलवे व्दारा निर्णय नहीं बदलने की स्थिति में आंदोलन करने की चेतावनी दी हैं. आंदोलन से महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था की समस्या खडी होने की आशंका जताई गई. आंदोलन की नौबत आने पर उसकी जवाबदारी रेल मंत्रालय पर रहेगी. उसी प्रकार रेलवे की कोई भी गाडी जगह से नहीं हलने देने की चेतावनी दी गई हैं.

Back to top button