अमरावती प्रतिनिधि/दि.२७ – अकोला से खंडवा मीटर के रेल का परिवर्तन ब्रॉडगेज में करने का कार्य शुरु है. यह रेलवेलाइन मेलघाट से गुजरती है किंतु पर्यावरण व मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प (Melghat Tiger Project) के नाम पर इसका मार्ग बदलने का प्रयास किया जा रहा है. जिसमें अमरावती जिला युवक कांग्रेस द्वारा इस रेलवे लाइन का मार्ग न बदले ऐसी मांग की गई है. उन्होंने इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी को सौंपा.
निवेदन में कहा गया है कि, ७ अगस्त को नागपुर में राज्य वनजीव मंडल (State wildlife board) की बैठक में मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प से अकोला-खंडवा ब्रॉडगेज रेल (Akola-Khandwa Broad gauge rail) जाने न दिया जाए. उसका मार्ग बुलढाणा जिले में परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है. जिसमें मार्ग परिवर्तित न किया जाए ऐसी मांग की गई. इस समय अमरावती जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष पंकज मोरे, परिक्षित जगताप, प्रदेश सचिव प्रादु पाटील, सागर कलाने, वैभव देशमुख, मुकेश ललवानी, योगेश बुंदिले, आशीष जाधव, किरण महल्ले, तन्मय मोहोड, सौरभ किरकटे उपस्थित थे.