अमरावतीमहाराष्ट्र

‘रंग मत डारे रे सांवरिया म्हारो गुजर मारे रे…’

प्रफुल्ल निवास पर सजा फागुन उत्सव

* संक्रेश्वर रात्रि मित्र परिवार की प्रस्तुति
* चांडक, डाबी, पनिया, दायमा ने गाये फाग और श्याम गीत
अमरावती /दि.13– प्रताप चौक के प्रसिद्ध शिवालय संक्रेश्वर के परम और युवा भक्त के संगठन संक्रेश्वर रात्रि मित्र परिवार ने बुधवार रात मच्छीसाथ स्थित प्रफुल निवास पर फाग उत्सव की प्रस्तुति दी. जिससे देर रात्रि तक उपस्थित फागुन के गीतों और श्याम भजनों पर थिरकते-झूमते रहे. विनोद चांडक, नकुल डाबी, दर्शन पनिया, गोपाल दायमा, जडिया, सोनी आदि उभरते जस गायकों ने सुंदर, संगीत से परिपूर्ण किंतु उतनी ही मस्ती भरी प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया. उनमें शिवजी से लेकर श्री श्यामबाबा और कृष्ण कन्हैयालाल अर्थात सांवरिया सरकार के भी भजनों और प्रसिद्ध व परंपरागत फाग गीतों का समावेश रहा. ‘रंग मत डारे रे सांवरिया म्हारो गुजर मारे रे…’, शिव के मन भाय रही रे होरी…, सांवरे की महफिल को सांवरा सजाता है… सांवरे तेरे भरोसे मेरी नाव रे… आदि अनेक ने सभी को रोमांचित, आनंदित कर दिया था.
श्री संक्रेश्वर रात्रि मित्र परिवार के नकुल डाबी, गोपाल दायमा, पीयूष मोर, सुमित तिवारी, देवेश चावडा, नीलेश शर्मा, नितिन सेवक, कार्तिक बुच्चा, अमन मामनकर, लालू उर्फ विक्रम प्रफुल्ल सोनी, संजय सोनी, गोपी आसोपा, प्रवीण ओझा, विजय चांडक, रितेश पांडे, जगदीश पुरोहित, केशव पुरोहित, अविनाश पोलाद, अमन गुप्ता, सागर शर्मा, तरूण पुरवार, अनमोल ओझा, मयंक सोनी, दर्शन पनिया, रोशन गौड, सचिन शर्मा, अनिल शर्मा, अक्षय दायमा, सागर ठाकुर, एड. शैलेश पुरवार, हरि पुरवार, घनश्याम सोनी, अतुल लड्डू, मयूर रेड्डी, रितेश आसोपा, अशोक पुरोहित, रितेश वर्मा, आनंद सिकची, अनिल पुरवार, घनश्याम भूतडा, सागर चांडक, नीलेश मोहोकार, प्रवीण शर्मा, हर्ष शर्मा, राजू व्यास, श्याम शर्मा, एड. सुमित शर्मा, विक्की पनिया, सुमित शर्मा मामाजी, नीलेश चंदेले, संजय मुथा, मनीष उपाध्याय सहित अनेक का सहभाग आयोजन को सुंदर बना रहा है. सभी के माथे और गाल पर गुलाल लगाया जा रहा हैं. बुधवार की उपस्थिति में मेघराज सोनी, हरि पुरवार, संजय सोनी, लक्ष्मीकांत खंडेलवाल, कमल पांडे, पंडित वसंत दवे नोका महाराज, प्रफुल दवे, शर्माजी, घनश्याम सोनी, सचिन मरोडकर, श्रीमाली जी, भगिरथ पवार आदि का समावेश रहा. महिला वर्ग भी बडी संख्या में आयोजन में उपस्थित हुआ.

* रंग दो सबका गाल…
होरी के प्रसिद्ध फाग गीत में रंग दो आज सबा का गाल का उच्चारण होता है. इसी अंदाज में आयोजक विक्रम उर्फ लालू प्रफुल सोनी ने आये हुए प्रत्येक अतिथि का श्याम नाम दुपट्टा से स्वागत किया और केसरिया गुलाल गालों पर लगाकर होली की बधाई, शुभकामनाएं दी. उसी प्रकार सभी के लिए ठंडाई व अल्पोहार का भी लजीज प्रबंध रहा.

* आज संक्रेश्वर मंदिर में पधारें
संक्रेश्वर रात्रि मित्र परिवार ने होली मंगल होने के बाद आज रात 9.30 बजे प्रताप चौक स्थित महादेव मंदिर में फागन उत्सव का आयोजन किया है. जिसमें सभी से सहभागी होने और भक्तिरस में सराबोर होने का आवाहन मित्र परिवार ने किया है.

Back to top button