अमरावती

राजनीतिक ओबीसी आरक्षण लागू होने तक चुनाव न करवाए

प्रदेश कांग्रेस ओबीसी सेल की मांग

* राज्य चुनाव आयुक्त को सौंपा निवेदन
अमरावती/ दि.29– ओबीसी आरक्षण पूर्ववत होने तक स्थानीक स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव न लिए जाए ऐसी मांग महाराष्ट्र प्रदेश कांगे्रस ओबीसी सेल व्दारा की गई है. जिसमें ओबीसी सेल व्दारा इस आशय का निवेदन प्रदेश अध्यक्ष भानुदास गवली के नेतृत्व में चुनाव आयुक्त यु.पी.एस. मदान से मुंबई में मुलाकात कर निवेदन सौंपकर चर्चा की गई. ओबीसी सेल व्दारा कहा गया कि ओबीसी समाज का राजनीतिक आरक्षण खत्म कर ओबीसी समाज पर अन्याय किया गया है. आरक्षण का विषय हमारे लिए अत्यंत महत्व का व संवेदनशील है. आरक्षण पूर्ववत होने तक यह लडाई जारी रहेगी.
राज्य के चुनाव आयुक्त ओबीसी आरक्षण लागू होने तक चुनाव न ले ऐसे आदेश दें ऐसी मांग निवेदन सौंपकर की गई. इस समय प्रदेश अध्यक्ष भानुदास माली सहित प्रतिनिधि मंडल में जेसाभाई मोटवानी, दिंगबर राउत, संतोष रसालकर, वसंतराव मुंडे, शंभू महात्रे, राहुल पिंगले, शैलेश राउत, बालाराम वासकर, पल्लवी रेनके, जीतेश विशे, प्रमोद निमसे आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button