अमरावती

राज्यपाल अमरावती की पवित्र भूमि को अपवित्र न करें

कांग्रेस के स्नातक सेल के अध्यक्ष श्याम प्रजापति की चेतावनी

अमरावती/दि. 23- अमरावती यह राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज, कर्मयोगी गाडगेबाबा, षिक्षण महर्षि भाउसाहब देशमुख की भूमि है. ऐसी पवित्र भूमि को छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करनेवाले राज्यपाल अपवित्र न करें. अन्यथा उन्हें अमरावती की जनता सबक सिखाए बिना नहीं रहेंगी, ऐसी चेतावनी कांग्रेस स्नातक सेल के अध्यक्ष श्याम जगमोहन प्रजापति ने देते हुए राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी को अमरावती न आने देने की भूमिका ली है.
राज्यपाल भघतसिंह कोश्यारी शनिवार 24 दिसंबर को सीमावर्ती प्रश्न के संदर्भ में अमरावती दौरे पर है. इसी पृष्ठभूमि पर श्याम प्रजापति ने यह चेतावनी दी है. इस कारण अब सुरक्षा यंत्रणा सतर्क हो गई है. राज्यपाल कोश्यारी ने हाल ही में शिवाजी महाराज के बारे में आपत्तिजनक वक्तव्य किया था. साथ ही मंत्री चंद्रकांत पाटील ने भी महापुरुषो के बारे में टिप्पणी की थी. इन वक्तव्यो से संतप्त होकर प्रजापति ने राज÷यपाल को यह चेतावनी दी है. उन्होने कहा है कि भाजपा और राज्यपाल द्वारा महाराष्ट्र के महापुरुषो का अपमान किया जा रहा है, जो काफी निंदनीय है. महाराष्ट्रद्रोही रहे राज्यपाल को पद पर रहने का कोई भी नैतिक अधिकार न रहने से राष्ट्रपति द्वारा उन्हें पद से हटाने की भूमिका प्रजापति ने ली है और अमरावती न आने देने की चेतावनी दी है. राज्यपाल यदि अमरावती आते है तो उनके वाहन के सामने निषेधात्मक रास्ता रोको आंदोलन कर उनसे जवाब मांगने की भी चेतावनी प्रजापति ने दी है. प्रजापति की इस चेतावनी के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है.

Related Articles

Back to top button