प्रतिनिधि/ दि.३१
नांदगांव खंडेश्वर– किसानों को विभिन्न दस्तावेजों की शर्त रखकर उन्हें कर्ज के लिए प्रतीक्षा में न रखा जाए, किसानों के साथ अन्याय किया गया तो संबंधित बैंकों के खिलाफ तीव्र आंदोलन छेडा जाएगा, ऐसी चेतावनी देते समय अखिल भारतीय किसान सभा के पदाधिकारियों ने नांदगांव खंडेश्वर के तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. सौंपे ज्ञापन में अखिल भारतीय किसान सभा ने कहा है कि नांदगांव खंडेश्वर स्थित राष्ट्रीयकृत बैंक किसानों से बेवजह फिजुल के दस्तावेज मांग रहे है. उनसे फिजुल दस्तावेज न मांगते हुए कर्ज अदा किया जाए, जो बैंक दस्तावेजों की मांग करती है, उस बैंक के शाखा व्यवस्थापक के खिलाफ अपराध दर्ज कराये. बगैर कर्ज किसानों को तत्काल कर्ज दिया जाए, उन्होंने कहा कि पहले ही कोरोना के कारण लॉकडाउन का सामना करने वाले किसानों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है, ऐसे में दस्तावेजों की शर्त रखना गलत हेै. इस बात को गंभीरता से लेते हुए बगैर शर्त कर्ज वितरित किया जाए, अन्यथा तीव्र आंदोलन छेडा जाएगा, ऐसी चेतावनी देते समय जिला सहसचिव श्याम qशदे, तहसील अध्यक्ष अनिल मारोटकर, तहसील सचिव दिलीप महल्ले, देविदास राउत, मुकुंद काले आदि उपस्थित थे.