अमरावती

सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों को उनके अधिकार से वंचित न रखे

सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों ने पुलिस आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/ दि.1– सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारियों की विभिन्न समस्याएं है. सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को उनके अधिकार से वंचित न रखा जाए, उन्हें न्याय दिया जाए, ऐसी मांग को लेकर निवृत्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारी कल्याणकारी एसोसिएशन शाखा अमरावती शाखा ने पूर्व पुलिस अधिक्षक एड. शेख सुलतान के नेतृत्व में पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारी के शिष्टमंडल ने कहा है कि, सेवानिवृत्त होते समय हमें 240 दिन के आधे वेतन की राशि या 120 दिन के पूरे वेतन की राशि का भुगतान करना अनिवार्य है, लेकिन कार्यालयीन कर्मचारी इसे अनदेखा कर हमें वंचित रखा जा रहा है, जिससे उन्हें काफी आर्थिक नुकसान हो रहा है. शासन के पत्र का हवाला देते हुए पुलिस आयुक्त को जानकारी दी. इसके अलावा जो अधिकारी, कर्मचारी 30 जून को सेवानिवृत्त होते है, उन्हें 1 जुलाई को देय वेतन वृध्दि जोडकर उनकी पेंशन की राशि सभी आर्थिक लाभ मिलाकर तय होना चाहिए, मगर इस बात पर ध्यान नहीं दिया जाता. इन्हीं सभी मामलों से संबंधित सर्वोच्च न्यायालय व उच्च न्यायालय के फैसले के बारे में पुलिस आयुक्त को अवगत कराया. इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस आयुक्त ने तत्काल उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इस समय एसोसिएशन के अध्यक्ष एड. शेख सुलतान, कार्यकारी अध्यक्ष आर. एन. भुले, पूर्व पुलिस उपअधिक्षक, उपाध्यक्ष राजेंद्र मनवरे, सचिव पूर्व उपपुलिस अधिक्षक एन. एस. सालफले, सहसचिव पुंडलिक मानकर, आगले, कोषाध्यक्ष सूर्यभान सहारे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button