अमरावती

विद्यार्थियों को परीक्षा से वंचित न रखे

विद्यापीठ परीक्षा विभाग की सूचना

अमरावती/प्रतिनिधि दि.८संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ से संलग्न कुछ महाविद्यालय के अधिकांश विद्यार्थी महाविद्यालय शुल्क व अन्य शुल्क न भर पाने के कारण ऐसे विद्यार्थियों को विद्यापीठ ने मुहैया कराये गए प्रवेश पत्र न देना, ग्रीष्मकालीन 2020 परीक्षा की लिंग विद्यार्थियों को तथा महाविद्यालयीन शुल्क भरे बगैर ग्रीष्मकाली 2021 परीक्षा के लिए परीक्षा आवेदन पत्र न भर देना आदि बाबत विविध संगठनों की ओर से शिकायत व निवेदन प्राप्त हुए है. कोविड-19 इस संसर्गजन्य बीमारी के चलते मार्च 2020 से मई 2021 के दौरान कई बार संचारबंदी की भीषण स्थिति व उसके अनुसार अनेक विद्यार्थियों के पालकों पर आयी हुई बेरोजगारी इससे विद्यार्थियों की आर्थिक स्थिति तथा संचारबंदी की समयावधि में विशेषकर शैक्षिणक क्षेत्र पर भीषण विपरित परिणाम आदि सभी मुद्दों को ध्यान में लेते समय महाविद्यालय ने शुल्क विविध किश्तों में भरने के लिए विद्यार्थियों को सुविधा देनी चाहिए पर कोई भी विद्यार्थी परीक्षा से वंचित नहीं रहेगा, इसकी दक्षता बरतने की सूचना विद्यापीठ परीक्षा व मुल्यांकन बोर्ड के संचालक डॉ.हेमंत देशमुख ने पत्र व्दारा सभी संलग्न महाविद्यालयों को की है. सभी संबंधितों ने इसकी नोंद लेने का आह्वान विद्यापीठ की ओर से किया गया है.

Related Articles

Back to top button