बिच्छू टेकडी-व्यंक्कय्यापुरा वासियों को जलापूर्ति से वंचित न रखें
अन्यथा मजीप्रा कार्यालय में करेंगे आक्रामक आंदोलन
* बबलू शेखावत ने दो दिन का दिया अल्टिमेटम
अमरावती/दि.2-ऐन ग्रीष्मकाल में बिच्छूटेकडी-व्यंक्कय्यापुरा के कुछ परिसर के नागरिकों को पानी की समस्या का सामना करना पड रहा है. इस समस्या को लेकर कांग्रेस ने अब तक 2-3 बार मजीप्रा को ज्ञापन देने के बाद भी अब तक कोई ठोस उपाय नहीं किए गए. अलग-अलग कारण बताकर विषय को टाला जा रहा है. ग्रीष्मकाल में पानी का विषय गंभीर होने से अमरावती शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बबलू शेखावत ने 2 दिन का अल्टिमेटम मजीप्रा को दिया है. दो दिन समस्या हल नहीं हुई तो महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण कार्यालय में आक्रामक आंदोलन करने की भूमिका ली है. इस संबंध में मजीप्रा के कार्यकारी अभियंता को पत्र देकर पूर्वसूचना दी गई है. आंदोलन दौरान कुछ अनुचित होने पर इसके लिए मजीप्रा कार्यालय जिम्मेदार रहेगा, ऐसा मजीप्रा को दिए पत्र में कहा गया.
जल ही जीवन है. इसलिए किसी भी नागरिक को पानी से वंचित नहीं रखा जा सकता. किंतु ऐने ग्रीष्मकाल में बिच्छूटेकडी-व्यंक्कय्यापुरा अंतर्गत आने वाले कुछ क्षेत्र में नागरिकों को पानी की समस्या से जूझना पड रहा है. यहां के लोगों को सुचारू जलापूर्ति कर समस्या से निजात देने की मांग की जा रही है. अमरावती शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बबलू शेखावत ने मजीप्रा कार्यकारी अभियंता को इस समस्या से अवगत कराते हुए उचित कार्रवाई करने हेतु दो दिन का अल्टिमेटम दिया है.