अमरावती/दि.15 – भाजपा नेता व पूर्व पालकमंत्री डॉ. अनिल बोंडे छात्रों की आड में राजनीति कर रहे है. पुलिस के लिए अपशब्द का इस्तेमाल कर रहे है. रायुकां प्रदेश महासचिव गजानन रेवालकर ने इस बात का निषेध कर डॉ. बोंडे को संयम बरतने की सलाह दी. पंटवटी चौक में हाल ही में एमपीएससी की परीक्षा रद्द होने पर छात्रों ने सडक पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों के समर्थन में डॉ. अनिल बोंडे भी वहां पहुंचे थे. उस समय पुलिस आंदोलक छात्रों को समझाने का प्रयास कर रही थी. वहीं डॉ. बोंडे उन्हें उकसा रहे थे. परिस्थिति बिगड रही थी. छात्रों को पुलिस डिटेन कर रही थी. उस दौरान डॉ. बोंडे ने अपशब्द कहे, इस बात का पीआय आसाराम चोरमले ने भी करारा जवाब दिया. जो पुलिस जनता की सुरक्षा में दिन रात डटी है. उनके साथ गलत बर्ताव उचित नहीं. डॉ. बोंडे को तत्काल पुलिस से माफी मांगनी चाहिए. सत्ता हाथ से गंवाने के बाद भाजपा नेता बेचैन हो गये है. अगर वे पुलिस के साथ अच्छा बर्ताव नहीं करते है, तो रायुकां उन्हें सबक सिखायेंगी, ऐसी चेतावनी भी गजानन रेवालकर ने दी.