अमरावती

परीक्षा न हो उस दिन स्कूल में पूरे समय उपस्थित रहे

बोर्ड परीक्षा में कार्यरत शिक्षकों को सूचना

* शिक्षा राज्यमंत्री बच्चू कडू ने दिये थे आदेश
अमरावती/ दि.29 – कक्षा दसवीं व बारहवीं की परीक्षा में ड्युटी पर रहने वाले शिक्षकों को परीक्षा न रहने वाले दिन स्कूल में पूरे समय उपस्थित रहना अनिवार्य है, ऐसी सूचना शिक्षाधिकारी को शिक्षा राज्यमंत्री बच्चू कडू ने आदेश व्दारा शिक्षकों को दिये है.
कक्षा दसवीं व बारहवीं की परीक्षा के दौरान विभिन्न कार्यालयीन काम के लिए अस्थायी तौर पर आदेशित किये गए शिक्षकों को परीक्षा के दौरान ड्युटी है. परीक्षा न होने वाले दिन स्कूल में उपस्थित रहकर अपना शैक्षणिक कार्य करना जरुरी व अपेक्षित है, परंतु परीक्षा न रहने वाले दिन संबंधित शिक्षक स्कूल में उपस्थित नहीं रहते, ऐसी शिकायत जिले के विभिन्न तहसीलों से, ग्राम स्तर पर पालक, व्यवस्थापन समिति सदस्यों ने शालेय शिक्षा व राज्यमंत्री बच्चू कडू के कार्यालय में दी है. विद्यार्थी के हीत के दृष्टि से इन शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इस बारे में शिक्षाधिकारी को अवगत कराया गया. इसी तरह जिले के सभी बीईओ को बोर्ड परीक्षा समयावधि में कार्यरत शिक्षकों को परीक्षा न रहने वाले दिन पूरे समय उपस्थित रहने की सख्त सूचना दी गई है. इसे गंभीरता से लेते हुए शिक्षाधिकारी एजाज खान ने सभी गुट शिक्षाधिकारी को वीसी व्दारा संबंधित शिक्षकों को यह सूचना देने के आदेश दिये है. इसी तरह इससे पहले जो शिक्षक परीक्षा न रहने वाले दिन स्कूल में अनुपस्थित रहे उन शिक्षकों की रिपोर्ट मांगी गईर्र् है.

 

Related Articles

Back to top button