पुलिस को कार्रवाई करने के लिए मजबूर ना करें
अमरावती पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने जारी किया जनता के नाम वीडियो
अमरावती/दि.१७– शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने गुरुवार की शाम एक वीडियो जारी कर शहरवासियों से कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार की ओर से दी गई गाइडलाइन का पालन करने का आह्वान किया है.
वीडियो के जरिए पुलिस आयुक्त ने यह साफ तौर पर बताया है कि शहर में बेवजह भीड़ जमा ना की जाए, जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, बाहर निकलने पर मास्क जरूर पहने. पुलिस आयुक्त ने यह स्पष्ट किया है कि सरकारी गाइडलाइन का पालन कड़ाई से किया जाए. पुलिस प्रशासन को कार्रवाई करने के लिए मजबूर ना करने का अनुरोध भी उन्होंने किया है. यहां बता दें कि अमरावती शहर सहित जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बावजूद इसके जनता बेफ्रिक होकर घुम रहे है. आज अमरावती में सर्वाधिक ४३० कोरोना पॉजीटीव मरीज पाए गए. जिसके चलते कोरोना संक्रमितों का आंकडा १० हजार १०३ तक पहुंच गया है. फिर भी लोग अपने घरों से बेखौफ वाहन लेकर बाहर निकल रहे है. इतना ही नहीं तो भीड़ भी जमा कर रहे है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा है. इसीलिए अब पुलिस प्रशासन को सरकार की ओर से कोरोना से निपटने के लिए बनायी गयी गाइडलाइन का पालन नहीं करनेवालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है.