अमरावती

खेतों की बिजली आपूर्ति खंडित न करें

लढा संगठन ने उपसंभागीय अभियंता को सौंपा ज्ञापन

तिवसा /दि.22– वर्तमान के समय मेें तो भी खेत की बिजली आपूर्ति खंडित न करें, ऐसी मांग का ज्ञापन लढा संगठन द्बारा महावितरण कंपनी के उपसंभागीय अभियंता को सौंपा गया. किसानों ने कहा कि, फिलहाल चना, गेहूं, संतरा, मौसंबी की फसलों को पारियों में पानी देने की निहायत जरुरत है. अभी इन फसलों को पानी न देने पर हाथ में आयी हुई फसल बर्बाद हो जाएगी. बीते कई वर्षों से कृषि का बिजली बिल किसानों को दिया ही नहीं है, अनेक किसानों के खेत में मीटर भी नहीं है. बिजली का बिल ही नहीं दिया तो किसान बिल कैसे भरेंगे? ऐसा सवाल भी लढा संगठन ने उपसंभागीय अभियंता के समक्ष पूछा. इन सभी मसलों का बिजली वितरण विभाग ने विचार कर किसानों की बिजली आपूर्ति को खंडित न करें, जिनके खेतों में बिजली आपूर्ति खंडित की है, उसे तुरंत जोड दें, ऐसी मांग लढा संगठन के संजय देशमुख, योगेश लोखंडे, नरेंद्र काकडे, दिलीप घुरडे, रावसाहेब वासनिक, नरु आसोडे, मंगेश ठाकुर, विजय उंदरे, भूषण गाठे आदि किसानों ने की है.

Related Articles

Back to top button