अमरावती

नवीनिकरण कराने का ऑनलाइन मैसेज नहीं मिलने से कामगार परेशान

जिलाधिकारी व कामगार आयुक्त को सौंपा गया निवेदन, अन्यथा अनशन करने की दी चेतावनी

अमरावती/ दि.22– साल 2021 में दो-तीन महिनों से अनेक निर्माण कार्य कामगारों ने नवीनिकरण हेतु ऑनलाइन आवेदन किये है, लेकिन ऑनलाइन मैसेज प्राप्त्ा नहीं होने से निर्माण कार्य मजदूरों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है. इसलिए 7 दिनों के भीतर ऑनलाइन मैसेज नहीं मिलने पर अनशन करने की चेतावनी दी गई है. इस संबंध में महाराष्ट्र राज्य बांधकाम कामगार फेडरेशन की ओर से जिलाधिकारी व कामगार आयुक्त को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि, इमारत सहित अन्य निर्माण कार्य काम करने वाले कामगारों ने निर्माण कार्य महामंडल में अपना आवेदन ऑनलाइन भरा है, लेकिन बीते दो-तीन महिनों से उनको ऑनलाइन मैसेज प्राप्त नहीं हो रहे है. नवीनिकरण कराने को लेकर मैसेज नहीं मिलने से उन्हें लाभ मिलने में देरी हो रही है. यह समस्या जल्द से जल्द सुलझाने की मांग की गई है, अन्यथा सहायक कामगार आयुक्त कार्यालय सामने अनशन करने की चेतावनी दी गई है. निवेदन सौंपते समय प्रभाकर शिंदे, पियुश शिंदे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button