* दवा दुकानों में सीसीटीवी कैमेरे लगाना जरुरी
अमरावती/ दि. 10- सभी ने दवा दुकानों में सीसीटीवी कैमेरे लगाना बहुत जरुरी है. शहर के सभी दवा व्यवसायी बगैर डॉक्टर की पर्ची (प्रिस्क्रिप्शन) के दवाईयां न दे, ऐसा आह्वान पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने किया है.
कल बुधवार की शाम जारी पत्र में पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने कहा है कि, दवा दुकानों के अलावा भी अन्य जगह दवा बेचने की बात सामने आयी है. जिन मेडिकल दुकानों में परिशिष्ट एक्सएक्स, एचएच-1 नामक दवाईयां बेची जाती है, उन मेडिकल दुकानों में सीसीटीवी कैमेरे लगाना जरुरी है. डॉक्टर के पर्ची के बगैर कोई भी प्रतिबंधित दवाई न बेचे. दवाईयां खरीदने वाले ग्राहकों की पहचान हो पाये, इसके लिए दवा दुकानों में सीसीटीवी कैमेरे लगाना बहुत जरुरी है. जो दवाईयों का उपयोग नशा करने के लिए किया जाता है, ऐसी दवाईयां नहीं बेचने के निर्देश भी पुलिस आयुक्त ने दिये है. जिला दवा नियंत्रण अधिकारी या बालसंरक्षण अधिकारी दवा दुकानों में सीसीटीवी का समय समय पर जायजा लेंगे. गैर तरीके से नियम तोडकर दवाईयां बेचने पर जिला दवा नियंत्रण विभाग, बालसंरक्षण अधिकारी व पुलिस विभाग संयुक्त रुप से कार्रवाई करेगा, ऐसा भी अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक व्दारा जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है.