अमरावती/दि.13 -मृग नक्षत्र की शुरुआत हो चुकी हैं. 7 जून को मात्र 1.9 मि.मी. ही बारिश हुई हैं. कुछ ही दिनों में मौसमी हवाएं संपूर्ण राज्यभर में पहुंचेगी और बारिश की शुरुआत होगी, ऐसा कयास मौसम विभाग व्दारा लगाया गया हैं. जब तक जमीन पूरी तरह से गीली नहीं हो जाती तब तक बुआई न करे, ऐसा आवाहन विभागीय कृषि सहसंचालक किसानराव मुले ने किसानों से किया हैं.
कृषि सहसंचालक मुले ने बताया कि, मौसम के अनुसार ही कृषि व्यवस्थापन व योग्य नियोजन की आवश्यकता हैं. बारिश के देरी से आने पर की गई बुआई से किसानों का आर्थिक नुकसान हो सकता है, जिसमें बुआई को लेकर जल्दबाजी न करे. खरीफ के सीजन की अमरावती जिले में बुआई का क्षेत्र 31 लाख 49 हजार 633 हैं. विदर्भ में खरीफ के सीजन में मुख्य फसल सोयाबीन, कपास, तुअर, मूंग, उडद हैं. सभी फसलों की बुआई 30 जून तक हो जाती हैं. अमरावती विभाग में किसानों व्दारा मशागत का काम हो चुका हैं. जिसमें किसान जब तक जमीन पूरी तरह से गीली नहीं हो जाती, या फिर बारिश 75 से 100 मि.मी. नहीं होती तब तक बुआई न करे ऐसा आवाहन कृषि सहसंचालक मुले ने किसानों से किया हैं.