अमरावती

‘मेरा परिवार मेरी जवाबदारी’ अभियान में शिक्षकों को शामिल न करें

राष्ट्रीय मूल निवासी बहुजन कर्मचारी संघ की मांग

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२३ – हाल ही में कोरोना की रोकथाम के लिए चलायी जा रही उपाय योजना के तहत जिले में चलाए जा रहे ‘मेरा परिवार मेरी जवाबदारी’ अभियान में शिक्षकों को शामिल न किया जाए. इस प्रकार की मंाग राष्ट्रीय मूल निवासी बहुजन कर्मचारी संघ द्वारा की गई है. जिसमें कर्मचारी संघ द्वारा इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी को सौंपा गया. निवेदन में कहा गया है कि कोरोना की पाश्र्वभूमि शासन द्वारा किए गए लॉकडाउन की कालावधी में आपदा निवारण के कार्यो के लिए राज्य के शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों से सेवा ली गई थी. जिसमें इनकी ड्यूटी चेकपोस्ट, सर्वेक्षण, राशन वितरण व अन्य कार्यो में लगायी गई थी.
१५ जून से शाला, महाविद्यालय में नियमित ऑनलाइन शिक्षण प्रक्रिया शुरु हो गई है. जिससे शिक्षकों को नियमित कामकाज करने की दृष्टि से इन्हें इस अभियान में शामिल न किया जाए. शिक्षक विद्यार्थियों को ज्ञान दान का कार्य प्रमाणिकता से करें इसलिए उन्हें इस अभियान में शामिल न किया जाए. ऐसी मांग राष्ट्रीय मूल निवासी बहुजन कर्मचारी संघ द्वारा जिलाधिकारी से की गई. इस समय नरेंद्र सुखदेवे, संतोष डोंगरे, विवेक कडू, छत्रपति तलवारे, एड. अशोक रोडे, तपोविन पाटील उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button