* तबादला रुकवाने पहुंची उपजिलाधीश के पास
* सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
अमरावती/ दि.31 – गुरु और शिष्य के बीच क्या रिश्ता होता है, यह बताने वाला एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें अपनी शिक्षिका का तबादला होने की जानकारी मिलते ही स्कूल की छात्राएं जोर-जोर से रोती दिखाई दे रही है. साथ ही अपनी शिक्षिका से कह रही है कि, हमें छोडकर आप कही और मत जाओ मैडमजी, हमें आप जैसी टीचर नहीं मिलेगी. इसके साथ ही इन छात्राओं ने अपने अभिभावकों के साथ उपजिलाधीश से भी भेंट की और अपनी टीचर का तबादला रद्द किये जाने की मांग की.
जानकारी के मुताबिक यह वीडियो अमरावती जिले के अचलपुर स्थित नगर परिषद उर्दू प्राथमिक शाला का है. जहां की मुख्याध्यापिका व शिक्षिका रक्षंदा नाहीद का शिक्षा विभाग व्दारा तबादला कर दिया गया. इस बात की जानकारी मिलते ही इस उर्दू शाला की छात्राओं ने जोर-जोर से रोना शुरु कर दिया और काफी प्रयास करने के बाद भी यह छात्राएं चुप नहीं हुई, बल्कि सीधे स्कूल के अधिकारियों के पास गई और अपनी शिक्षिका का तबादला रोकने की मांग की. इसके बाद यह सभी छात्राएं अपने अभिभावकों को साथ लेकर अचलपुर नगर पालिका के प्रशासक व उपजिलाधिकारी संदीप कुमार अपार के पास भी पहुंची और उनसे भी अपनी शिक्षिका के तबादले को रद्द करने हेतु का इन छात्राओं का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायलर हो रहा है.