अमरावती

कोल्हे हत्याकांड की पुनर्रावृत्ती ना होने दें

मनसे का गृहमंत्री के नाम निवेदन

अमरावती/दि.4 – शहर के रचना मॉल स्थित अमित मेडिकल के संचालक उमेश कोल्हे की समाज विघातक तत्वों ने धारधार शस्त्रों से हत्या कर डाली. यह हत्याकांड नुपूर शर्मा के समर्थन में किये गये पोस्ट के कारण घटा. इस मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश पर केंद्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्बारा जांच की जा रही है. इस हत्याकांड की पुनर्रावृत्ती ना हो, इसका ध्यान सुरक्षा यंत्रणा रखकर कोल्हे हत्याकांड के आरोपियों को तुरंत कडी सजा दिलाये, यह मांग महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना द्बारा केंद्रीय गृहमंत्री के नाम जिलाधीश को सौंपे निवेदन में की.
मनसे के संतोष बद्रे, गौरव बांते, हर्षल ठाकरे, प्रवीण डांगे, बबलू आठवले, निखिल बिजवे, नितेश शर्मा, अखिल ठाकरे, मनीष तुपटकर, अजय महल्ले, रुद्र तिवारी, संगीता मडावी, अमन मडावी, विनोद छत्रवाडे, विक्की थेटे, सुरज वरदे, शैलेश सुर्यवंशी, सचिन बावनेर, पवन लेंडे, अमर महाजन, विशाल चव्हाण, पवन बोंडे आदि ने जिलाधीश के माध्यम से केंद्रीय गृहमंत्री को भेजे निवेदन में कोल्हे हत्याकांड का मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग की.

Back to top button