व्यापारियों के लिए कोरोना जांच अनिवार्य ना करें
अमरावती/दि.17 – जिलाधिकारी द्बारा सभी व्यापारियों को कोरोना की जांच अनिवार्य कर दी गयी है. इस दिनों के भीतर जांच न करवाने पर प्रतिष्ठानों को सील करने के भी आदेश जिलाधिकारी द्बारा दिए गए हैं. जिसमें समाज सेवक दिलीप काकडे ने व्यापारियों की जांच अनिवार्य न किए जाने की मांग जिला प्रशासन व मनपा प्रशासन से की. समाज सेवक काकडे ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि, क्या दुकानदारों की जांच करने से कोरोना बाधितों की संख्या कम होगी. यदि जांच करवानी है तो पूरे शहर की जांच करवानी चाहिए. जिसमें फेरीवाले जो गली-मुहल्लों में घूमकर सामान बेचते हैं, मनपा के कर्मचारी, सफाई कर्मचारी, बैंक कर्मचारी, पार्षद, विधायक, सांसद, ऑटोरिक्शा चालक आदि जिनका सीधा संपर्क जनता से रहता है उनकी जांच की जानी चाहिए. साथ ही शहर की जनता मिलकर त्रिसूत्री कार्यक्रम का पालन करें, साफ-सफाई के लिए प्रशासन जनता को जागृत करें, सार्वजनिक कार्यक्रमों पर पाबंदी लगाएं, सुरक्षित अंतर रखकर सैनिटाइजर व मास्क का इस्तेमाल करें, ऐसा आवाहन सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप काकडे ने किया.