अमरावतीमुख्य समाचार

आघाडी में बाधा न लाएं

पटोले की राउत को चेतावनी

मुंबई/दि.19- कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने शिवसेना उबाठा नेता संजय राउत को लोकसभा चुनाव सीट बंटवारे को लेकर बयानबाजी हेतु हडकाया है. नाहक आघाडी में बाधा न लाने की चेतावनी दी है. यहां मीडिया से बातचीत में पटोले ने दोहराया कि तीनों दलों के दो-दो लोगों की समिति बनेगी और वह सीट विभाजन पर चर्चा कर निर्णय करेगी. तब तक आघाडी में दरार आए, ऐसा कोई बयान नहीं होना चाहिए. पटोले ने स्पष्ट किया कि, अभी कोई फार्मुला नहीं तय हुआ है. ऐसे ही प्रत्येक दल ने अपनी-अपनी तैयारी शुरु कर दी है. उसमें कुछ गैर नहीं कांगे्रस भी अपना काम कर रही है. टटोल रही है.
* क्या कहा था राउत ने
पवार के घर हुई बैठक में एक साथ चुनाव लडने के बारे में चर्चा हुई. कोई कुछ भी कहे. आघाडी एकत्र लडेगी. संजय राउत ने कहा था कि, हमारे 19 सांसद लोकसभा में रहेंगे. पिछली बार राकांपा के 4 और कांग्रेस का एकमात्र सांसद था. वह सीटें उनके हिस्सेे में ही रहेगी. दादरा नगर हवेली का एक सांसद शिवसेना का है. महाराष्ट्र में 18 सीटे जीती थी. राउत ने स्पष्ट किया कि वे इतना ही कहते है कि लोकसभा में हमारे 19 सांसद रहेंगे.

 

Related Articles

Back to top button