अमरावती/दि.10– महाराष्ट्र में आगामी 16 नवंबर को आयोजित बैंक हडताल सरकार के पक्के आश्वासन के बाद स्थगित किये जाने की घोषणा संगठनों ने की है. लाडली बहन योजना पर काम करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा बढाने का आश्वासन राज्य सरकार ने दिया है.
चुनाव की घोषणा से पहले महायुति सरकार ने राज्य में लाडली बहन योजना लागू की. इस योजना को कियान्वित करते बैंक कर्मियों पर अनेक स्थानों पर हमले की घटनाएं हुई. जिससे यूनायटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (यूएफबीयू) ने हडताल का ऐलान किया था. बैंक कर्मचारियों ने गत 21 अक्तूबर से विविध स्तरों पर आंदोलन भी छेडे. इस बीच महिला व बालकल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से बैंक अधिकारी मिले. जिसमें कहा गया कि, जिलाधीश और पुलिस आयुक्त को बैंक कर्मियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया है. विशेष रुप से लाडली बहन योजना क्रियान्वित करने वाले कर्मियों के संदर्भ में विशेष ध्यान दिया जाएगा. यूनाइटेड फोरम ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि, फिलहाल 16 नवंबर की नियोजित हडताल स्थगित की गई है.
बैंक शाखाओं में योजना में नाम दर्ज कराने के लिए बडी संख्या में भीड हो रही है. शाखाओं में भीड कम करने के लिए बैंकिंग प्रतिनिधि का उपयोग करने के बारे में भी निर्देश देने की बात सरकार ने कही है.