अमरावती- दि. 20 लंपी बीमारी का प्रादुर्भाव पशुओं पर हो रहा है. मुर्गियों और इंसानों पर इसका परिणाम नहीं होता. कुछ लोग बीमार मुर्गियों के पुराने फोटो सोशल मीडिया पर डाल रहे है. जिससे समाज में गलत संदेश पहुंच रहा है. परिणामस्वरूप मुर्गीपालन व्यवसाय पर इसका असर हो रहा है. नागरिक इस प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दे, ऐसा आवाहन तहसीलदार संतोष काकडे ने किया है.
जिले में 3 हजार किसानों का मुर्गीपालन पूरक व्यवसाय है. उनके परिवार का उदरनिर्वाह इसी व्यवसाय पर चलता है. कम से कम दामों में सकस आहार देने का काम मुर्गी पालन व्यवसायी किसान कर रहे है. किसी प्रकार का रोग मुर्गियों पर नहीं है और न ही इसका प्रादुर्भाव पडेगा. ऐसी जानकारी अमरावती पोट्री एसोसिएशन द्बारा की गई.