अमरावतीमहाराष्ट्र

बढा संपत्ती कर न भरें- सुरेश जैन

महानगर चेंबर का शहरवासियों को आवाहन

अमरावती/दि.30– मनपा के बढ़े हुए संपत्ती कर नागरिक न भरें. ऐसा आवाहन महानगर चेंबर के अध्यक्ष सुरेश जैन ने प्रेस बयान जारी कर किया. उनका कहना रहा कि मनपा अमरावती द्वारा हाल ही में हर घर व दुकान का मोजमाप करके 2 से पांच गुना टैक्स की डिमांड नोटिस भेजी थी, बहोत से नागरिको ने इस पर आपत्ती लेखी भी ली, लेकिन किसी की भी रितसर सुनवाई नही हुई. न मनपा के पास इसकी यंत्रणा है. जिससे किसी का टैक्स कम नहीं हुआ. उल्टा बिल आने पर टैक्स और बढ़कर आया है. खुले भूखंड पर, फ्लैट सिस्टीम में पार्किंग की जगह पर, टैक्स, मेजनंट फ्लोर पर भी टैक्स लगाया है.

कोरोना के बाद इतने बड़े पैमाने पर बढ़ोतरी की गई है. पिछले वर्ष भी प्रति प्रॉपर्टी 650 रु. टैक्स लगाया है,भाड़े करु को जो भाड़ा है,उस पर टैक्स न लगाते हुए मनपा के दर से टैक्स लगाया है. याने भाड़े की राशि से ज्यादा टैक्स लगाया है,जिसके वजह से भाड़ेकरु यह टैक्स नही भरना चाहता है,फिर यह भरना किसने? यह प्रश्न उपस्थित हो गया है.

किराए पर 56 प्रतिशत टैक्स दुकान में भाडेकरु रखने पर 56 प्रतिशत टैक्स लगाया जाता है. नागपुर जैसे शहर में यह टैक्स 10 प्रतिशत भी नहीं. इन सभी ज्यादती के खिलाफ महानगर चेम्बर बड़ा जन आंदोलन करेगा. बढ़े हुए दर हमें ंमंजूर नही है,वैसेभी जितने टैक्स बढ़ाये उतनी आमदानी नही बढ़ी है,तो नागरिक यह राशि हर साल कैसे भरेगा? इसलिए नए बिल भी अभी तक नही मिले है. वो कब ऑब्जेक्शन लेगा, कब अभय योजना का फायदा लेगा, इतने कम समय मे रुपए का जुगाड़ कैसे करेगा? मार्च वैसे भी आर्थिक तंगी का महीना हर व्यक्ति के लिए है,इसलिए इसका विरोध हम कर रहे हैं,आप सभी विरोध करें. हमें मंत्रालय ने स्टे नही दिया, लेकिन हम कानूनी लडाई लड़ेगे. अन्याय बर्दाश्त नही करेंगे,आप सभी इस जन आंदोलन में हमें साथ देें, सभी विरोध करें, एक रास्ता बंद हुवा तो क्या हुआ,दूसरे अनेक रास्ते हमारे लिए खुले हैं, हमें न्याय मिलेगा,इस बार ेमें हम आश्वस्त हैं. इस आंदोलन में सभी साथ दें. ऐसा आवाहन चेम्बर अध्यक्ष सुरेश जैन,सचिव घनश्याम राठी ने व शहर की सभी संगठन के पदाधिकारियों ने शहर के सभी नागरिकों से किया है.

Related Articles

Back to top button