अमरावती

किसानों की मेहनत से न खेले-जोगेंद्र मोहोड

अमरावती/दि.17- जिले के सभी किसान अब मानसून के आगमन की प्रतिक्षा में है. किसान कृषि केद्रों से बीज और खाद की खरीदी में जुटे हुए है. किसी भी किसान को साथ बोगस बीज देकर न लूटने और उनसे विश्वासघात न करने का आह्वान प्रहार के तहसील प्रमुख जोगेंद्र मोहोड ने किया है. ऐसा करने पर संबंधितों पर मामले दर्ज कर उनके लाइसेंस रद्द करने भी मांग की है.
जोगेंद्र मोहोड का कहना है कि कुछ ही दिनों में किसान बुआई की शुरुआत करनेवाले है. संपूर्ण किसान के परिवार का पालान-पोषण खेती पर ही निर्भर रहता है. उपजिविका के साधन के रुप में रहनेवाले किसान खेती की बुआई की तैयारी में है, ऐसे में जिले में ही नहीं बल्कि संपूर्ण महाराष्ट्र में बोगस बीज मार्केट में आ रहे है. जिससे किसान परेशान है. ्रप्रहार के मोहोड ने प्रशासन से आह्वान किया है कि यदि मार्केट में बोगस बीज दिखाई दे तो संबंधित विक्रेता पर फौजदारी मामले दर्ज कर उसके लाइसेंस रद्द किए जाए. किसान पहले ही हलाकान है. ऐसे में इस तरह का खिलवाड कदापी सहन नहीं किया जाएगा. इस कारण प्रशासन व्दारा विशेष रुप से ध्यान देने का अनुरोध जोगेंद्र मोहोड ने किया है.

Related Articles

Back to top button