अमरावतीमहाराष्ट्र

कोई भी दबाव न डाले और खुद को पार्टी से बडा न समझे

विधायक गजानन लवटे की दर्यापुर में शिवसैनिकों को हिदायत

* शिवसेना उबाठा पार्टी की समीक्षा बैठक में किया मार्गदर्शन
दर्यापुर /दि.10– दर्यापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक गजानन लवटे की अध्यक्षता शिवसेना उद्धव बालासाहब ठाकरे जनसंपर्क कार्यालय दर्यापुर में युवा सेना जिला प्रमुख अंकुश पाटिल कावडकर, महिला आघाडी जिला प्रमुख अलका पारडे की प्रमुख उपस्थिति में शिवसेना समीक्षा बैठक ली गई. इसमें विविध विषयों पर चर्चा कर नवनियुक्त तहसील प्रमुख प्रमोद धनोकार, विधानसभा संगठक बबनराव विल्हेकर, शहर प्रमुख गोपाल अग्रवाल का स्वागत कर अभिनंदन किया गया.
प्रमुख अतिथियों ने सभी उपस्थित शिवसैनिकों का मार्गदर्शन किया. पश्चात विधायक गजानन लवटे ने सभी विषयों पर चर्चा करते हुए नवनियुक्त पदाधिकारियों को अपने कार्य क्षेत्र में दौरा कर सभी शिवसेना पदाधिकारी व शिवसैनिकों को विश्वास में लेकर संगठन मजबूत करने और आगामी चुनाव में अधिक से अधिक सीटे लाने के प्रयास करने का आवाहन किया. साथ ही एक विधायक के रुप में कही भी आवश्यकता करने पर सभी के साथ रहने का वादा किया. सभी को साथ में काम करने और अन्य किसी को भी पार्टी पर दबाव न लाने की हिदायत देते हुए कहा कि, पार्टी से बडा कोई नहीं है. शिवसेना यह हिंदू हृदय सम्राट शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे ने तैयार की है. शिवसैनिक यह बालासाहब ठाकरे को मानने वाले है. अब उद्धव बालासाहब ठाकरे का नेतृत्व सभी ने स्वीकार किया है. यह सभी को समझना आवश्यक है. इस समीक्षा बैठक में मधुकरराव राऊत, श्रीकृष्णराव वानखडे, शिवसेना उपतहसील प्रमुख राजू मानकर, शिवसेना उप तहसील प्रमुख प्रवीण वाकोडे, सरपंच विजय आढाउ, सरपंच किशोर टाले, सरपंच मोहन बायस्कर, युवासेना तहसील प्रमुख सागर गिरे, गुणवंत गावंडे, प्रदीप वडतकर, बालासाहेब राऊत, निलेश खलोकर, मंगेश भांडे, नंदू पाटील पखाले, विजय तलोकार, मंगेश बोरकर, मनोज बगाडे, अशोक माहुलकर, अमोल अरबट, शरद गावंडे, पंकज राणे,संदीप कुटेमाटे, धनंजय पवार, रुपेश मोरे, शरद आठवले, निलेश पारडे, खंडू राऊत, नंदू पखाले,मंगेश कराले, सुनील गावंडे ,कृष्णा खेडकर, संतोष खाडे ,संतोष हागे, जगदीश उंबरकर, आशिष लायडे ,प्रशांत ठाकूर, नितीन माहुरे ,अतुल राणे, करण चक्रे, राज गुजराती, अरुण सोमराल, नितीन गावंडे, बादल सवाई, राजेंद्र बोंद्रे, दीपक बगाडे, सुरज कैकाडी, विशाल बगाडे, सुरज गणोरकर, प्रशांत धर्माळे, अशोक टाले, शिवहरी सदार, योगेश खरड, शारीक अली, रोशन बघेले, मंगेश धुराटे, मुगुटराव बुटे, अजय खंडारे, रोशन बनसोड, शुभम कांबले, रतन सुलताने, अंकुश वानखडे, गणेश खंडारे, गणेश काले व सभी शिवसेना पदाधिकारी और सभी गांव के शाखा प्रमुख व शिवसैनिक उपस्थित थे.

Back to top button