
* शहर में बिना ब्याज के बैंकिंग सेवा के शुभारंभ की घोषणा
अमरावती/दि.25 – हमारा मुल्क आस्था रखने वाला मुल्क है. एक-दूसरे को इज्जत देने वाले देश के रुप में हमारी पहचान है. लेकिन सत्ता के खेल में अंग्रेजों की नीति अपनाई जा रही है. 2 भाईयों ने बैर पैदा कर तीसरे को लाभ पहुंचाने की नीति पर सत्ताधारी चल रही है. सत्ता से कोई सवाल ना करें, इसलिए आपसी मुद्दों को हवा देकर लोगों को बेवजह विवादों में उलझाया जा रहा है, ऐसा आरोप ऑल इंडिया उलमा मशाइख बोर्ड ने लगाया. आज बोर्ड द्बारा शहर में बिना ब्याज के बैंकिंग सेवा के शुभारंभ की घोषणा की गई. इस अवसर पर उन्हें देश की स्थिति पर सवाल पूछने पर बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना सैय्यद मोहम्मद अशरफ साहब ने सत्ताधारियों पर स्वार्थ के लिए विवादों को हवा देने का आरोप लगाया.
पत्रवार्ता में बोर्ड द्बारा बताया गया कि, नफरत किसी से नहीं, मोहब्बत सबके लिए, इस विचारधारा को लेकर जगह-जगह कैम्पेन चलाये जाते है. सभी को शिक्षा के प्रवाह में लाकर देश को सुपर पॉवर बनाने का लक्ष्य लेकर ऑल इंडिया उलमा मशाइख बोर्ड काम कर रहा है. इसी श्रृंखला में शहर में एफ-पे बैंक की शाखा शुरु की जा रही है. जिले की पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर की प्रमुख उपस्थिति मेें बैंक की शाखा का उद्घाटन किया जाएंगा. ऑफ इंडिया उलमा मशाइख बोर्ड की अध्यक्ष मौलाना सैय्यद मोहम्मद अशरफ साहब, विधायक सुलभा खोडके, पूर्व मंत्री डॉ. सुनिल देशमुख, शिवसेना जिला प्रमुख सुनिल खराटे, कांग्रेेस शहराध्यक्ष बबलु शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, सुधिर सुर्यवंशी, आसिफ तवक्कल, मेराज खान पठान, एड. शोएब खान, फिरोज शाह, इमरान अशरफी, डॉ. अनिल पटेल आदि मान्यवरों की उपस्थिति मेें बैंक का उद्घाटन किया जाएंगा. वलगांव रोड स्थित असोरिया पेट्रोल पंप के पास बैंक की शाखा का उद्घाटन किया जा रहा है. पत्रवार्ता में सैय्यद मोहम्मद अशरफ साहब, हाफीज मोहम्मद अख्तर अशरफी, हाफिज मोहम्मद इरफान अशरफी, हाफिज मोहम्मद मुश्ताक अशरफी, हाफिज शाह आलम, हाफिज मोहम्मद फैजान आदि उपस्थित थे.