अमरावती

बिजली के बिलों की सख्ती से वसूली न करें

वंचित बहुजन आघाडी की मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१५लॉकडाउन काल में सभी व्यवसाय बंद होने की वजह से सामान्य जनता बिजली का बिल अदा नहीं कर पायी. सरकार बिजली का बिल माफ करेगी ऐसी भी आशा जनता को थी. किंतु महावितरण कंपनी व्दारा सभी बिजली उपभोक्ताओं को बिल थमा दिए गए और सख्ती की वसूली महावितरण व्दारा शुरु कर दी गई. कुछ लोगों की बिजली भी काट दी गई. ऐसे में वंचित बहुजन आघाडी व्दारा महावितरण से सख्ती की वसूली बंद किए जाने की मांग की गई.
वंचित बहुजन आघाडी व्दारा इस आशय का निवेदन महावितरण के अधिकारी को सौंपा गया. निवेदन में कहा गया है कि महावितरण व्दारा सख्ती की वसूली की जा रही है और बिजली कनेक्शन भी काटे जा रहे है. कोरोना की पार्श्वभूमि पर लगाए गए लॉकडाउन के चलते व्यवसाय ठप होने के कारण सामान्य नागरिक बिजली का बिल अदा नहीं कर पाए थे. लॉकडाउन काल का संपूर्ण बिल माफ करने का प्रस्ताव महावितरण व्दारा भिजवाया गया है. राज्य सरकार ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए बिल माफ करे ऐसी मांग निवेदन व्दारा की गई. इस समय मदन गायकवाड, अंकुश ढोके, विशाल नितनवरे, योगेश मोहोड, चंदा खडसे, वंदना निरगुले, बेबी भगत आदि उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button