अमरावती/ दि.29- अमरावती जिला सामान्य अस्पताल, उपजिला अस्पताल, ग्रामीण अस्पताल, ट्रामा केयर युनिट तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व उपकेंद्रों में प्रथम राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना अंतर्गत वाहन चालकों की भर्ती अशकोम प्राइवेट लिमेटेड भोपाल व्दारा की गई थी. उसके पश्चात कार्यकाल समाप्त होने पर अब डि.एम. इंटरप्राइजेस वाशिम नई मुंबई व्दारा पुराने वाहन चालकों को प्राधन्यता न देते हुए नए वाहन चालको की नियुक्तियां की जा रही है. जिसमें नए वाहन चालकों की भर्ती न की जाए ऐसी मांग लोकसेवा वाहन चालक संगठना व्दारा राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की गई. जिसमें इस आशय का निवेदन सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि पिछले 12-15 सालों से जिले में पुराने वाहन चालकों व्दारा सेवाएं दी जा रही है. वाहन चालकों को अनुभव के आधार पर नियम इंटरप्राइजेस वाशिम मुंबई व्दारा सेवा दी जाए. जिससे पुराने वाहन चालकों पर भुखे मरने की नौबत नहीं आएगी. अनुभव के आधार पर हम अस्पतालों में सेवा देने के लिए तैयार है जिसमें पुराने वाहन चालकों को ही प्राधन्यता देकर काम पर रखा जाए ऐसे आदेश दिए जाए ऐसी मांग निवेदन व्दारा की गई. निवेदन देते समय निलेश शेंद्रे, विट्ठल बावने, आशीष मुंडे, अरुण झामरकर, गणेश बावणे उपस्थित थे.