अमरावती

मेलघाट के अध्यापक नहीं हटाएं

विधायक पटेल की मांग

* सीईओ को भेजी चिट्ठी
अमरावती/दि.25- मेलघाट के विधायक राजकुमार पटेल ने जिला परिषद के बदली हुए शिक्षकों को नई नियुक्ति होने तक कार्यमुक्त न करने की मांग मुख्य कार्यपालन अधिकारी से की है. उन्होंने सीईओ को भेजी चिट्ठी में स्पष्ट लिखा कि आदिवासी बहुल क्षेत्र में विद्यार्थियों की पढाई का हर्जाना नहीं होना चाहिए. इसलिए पहले नई नियुक्ति की जाए, फिर स्थानांतरित शिक्षकों को भेजा जाए. पटेल ने कहा कि पहले ही शिक्षकों के अभाव में मेलघाट की शालाओं में बच्चे नहीं आ रहे. ऐसे में विद्यार्थियों का नुकसान टालने के लिए नई नियुक्ति तक पुराने शिक्षकों को कायम रखा जाए.

* दादरा में बाघ पकडने के आदेश जारी
बता दें कि विधायक पटेल मेलघाट क्षेत्र के लिए सतत कार्यरत है. उन्होंने दो रोज पहले ही मेलघाट के दादरा ग्राम में बाघ के आतंक की शिकायत मुख्य वन संरक्षक जयोति बनर्जी से की थी. बनर्जी ने प्रादेशिक वन संरक्षक अधिकारी को निर्देश दिए हैं. विभागीय वन अधिकारी के. डी. पाटिल ने इस बारे में बाघ का बंदोबस्त करने के निर्देश अधिनस्थों को दिए है. बाघ ने सप्ताहभर से दादरा क्षेत्र में अनेक मवेशी और पशुओं को खा लिया. गांव में दहशत मची. इसलिए वन महकमे के क्षेत्रिय अधिकारी-कर्मचारियों को बचाव दल की मदद लेकर तत्काल उक्त बाघ का बंदोबस्त करने कहा गया है. गांव के आसपास गश्त बढाने और उसकी रोज रिपोर्ट देने कहा गया है. बता दें कि विधायक पटेल ने उपाय योजना करने की मांग की थी.

Related Articles

Back to top button