6 दिसंबर को चैत्यभूमि में आनेवाले अनुयायियों पर प्रतिबंध न लगाए
ऑल इंडिया पैंथर सेना की मुख्यमंत्री से मांग
जिलाधिकारी को सौंपा निवेदन
अमरावती/दि.3– 6 दिसंबर डॉ. बाबासाहब आंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. बाबासाहब आंबेडकर का अभिवादन करने हेतु चैत्यभूमि पर आनेवाले अनुयायियों पर प्रतिबंध न लगाए. ऐसी मांग ऑल इंडिया पैंथर सेना व्दारा राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री अजीत पवार तथा जिले की पालकमंत्री यशोमति ठाकुर से की गई. ऑल इंडिया पैंथर सेना व्दारा इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि महापरिनिर्वाण दिवस के दिन अनुयायियों पर चैत्यभूमि पर आने के लिए प्रतिबंध लगाया गया. जिससे आंबेडकरी जनता में असंतोष फैल रहा है. एक ओर राज्य के सभी धार्मिक स्थल शुरु किए जा चुके है वही यात्राओं को भी अनुमति दी गई है. इतना ही नहीं शालाएं भी शुुरु हो चुकी है. पिछले दो सालों से कोरोना की पार्श्वभूमि के चलते आंबेडकरी अनुयायियों ने चैत्यभूमि में अभिवादन नहीं किया और ना ही आंबेडकरी साहित्य की बिक्री हुई. तत्काल प्रतिबंध हटाया जाए ऐसी मांग निवेदन व्दारा की गई. इस अवसर पर अमरावती महिला जिला अध्यक्षा शीतल गजभिए, अविराज सावले, वर्षा आकोडे, शुभांगी तागडे, रुपेश कुत्तरमारे, सनी गोंडाणे उपस्थित थे.