* रिपब्लिकन पार्टी का सम्मेलन जोरदार
अमरावती/दि.10- अ.भा. रिपब्लिकन पार्टी को विश्वरत्न बाबासाहेब आंबेडकर, बेरिस्टर राजाभाऊ खोब्रागडे, पद्मश्री दादासाहब गायकवाड़ की विरासत प्राप्त है. वह कही बेच न दी जाए, इसकी खबरदारी सभी आंबेडकरी समाज को रखनी है. देश में लोकतंत्र खतरे में पड़ा है. उसे बचाने स्वयंस्फूर्ति से आने का आवाहन पद्मश्री गायकवाड़ के पौत्र कैप्टन कुणाल गायकवाड़ ने किया. वे जिला परिषद विश्रामगृह में पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
सम्मेलन का उदघाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण उर्फ बालासाहब खोब्रागडे ने किया. अध्यक्षता प्रदेश कार्याध्यक्ष मिलिंद श्रीराम तायडे ने की. प्रमुख वक्ता के रुप में रोहीदास राऊत,अशोक निमगडे, महासचिव घनश्याम फुसे, प्रदेश अध्यक्ष संजय बोरकर, राजस खोब्रागडे, प्रतीक ोरलीकर, पंजाब रामटेके, सुरेश पांचावणे, संजय पाटील, एकनाथ ताकसांडे, इंजिनिअर रामटेके, केंद्रीय सदस्य पंजाब रामटेके, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रतीक डोरलीकर, राष्ट्रीय युवा नेता राजस खोब्रागडे, अमरावती जिलाध्यक्ष विजय गायकवाड़, अमरावती तहसील अध्यक्ष अनिल बादसे उपस्थित थे.
इस समय बालासाहब खोब्रागडे ने कहा कि आंदोलन निष्ठापूर्वक संचालित करना आवश्यक है. राज्य में अत्याचार की घटनाएं बढ़ रही है. किन्तु कोई आवाज नहीं उठा रहा. मिलिंद तायडे ने कार्यकर्ताओं से अपनी कमाई का 20 प्रतिशत पार्टी फंड में देने का आवाहन कर कहा कि उनकी तैयारी होगी तो पार्टी पूरे देश में पहुंचेगी. पार्टी को मजबूत बनाने समय की मांग है. घनश्याम फुसे ने कहा कि संविधान बचाने के लिए पार्टी को मजबूत करना और आंदोलन को आगे बढ़ाना आवश्यक है.
पदाधिकारी कार्यकर्ता सम्मेलन में नवनियुक्त पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया. वहीं अमरावती कृषि उपज बाजार समिति में संचालक पद पर प्रदेश कार्याध्यक्ष मिलिंद तायडे के चयन उपलक्ष्य उनका नागरी अभिनंदन किया गया. सम्मेलन को सफल बनाने युवा जिलाध्यक्ष विनय तायडे, संजय भालेराव, सुरेश कांबले, आकाश तंतरपाले, रियाज भाई, रंगराव भालेराव, अशोक कुरवाडे, चंदू कांबले, बंडू ससाने, दीपक खडसे, अवधूत शेंडे, मयूर मेरिया, कपिल तायडे, संजय इंगले सहित अ.भा. रिपब्लिकन पार्टी के अमरावती शहर पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने सहकार्य किया.