अमरावती

मान्यता नहीं रहनेवाले निजी अस्पताल में कोरोना मरीज ना भेजे

महापौर चेतन गावंडे का आवाहन

  • डरने की बजाय सतर्क रहे, मनपा ने हुई डॉक्टरों की बैठक

अमरावती प्रतिनिधि /दि.13 – शहर में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ रहा है. जिसके चलते मनपा प्रशासन की ओर से प्रतिबंधात्मक उपाय योजनाए चलाई जा रही है. इसी दृष्टि से शनिवार को महापौर चेतन गावंडे की अध्यक्षता में कोविड के संदर्भ में डॉक्टरों की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में उप महापौर कुसुम साहू , स्थायी समिति सभापति राधा कुरील, मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे, सभागृह नेता सुनील काले , विरोधी पक्ष नेता बबलू शेखावत, पार्षद विलास इंगोले, प्रकाश बनसोड, वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले, डॉ. सीमा नेताम, डॉ.जयश्री नांदुरकर, डॉ. महेन्द्र गुडे, डॉ. ए.टी. देशमुख, डॉ. अनिल रोहणकर, डॉ. पी.आर. सोमवंशी, डॉ. रविन्द्र कलोडे, डॉ. विजय बख्तार मौजूद थे. महापौर चेतन गांवडे ने सभी नागरिको से आवाहन किया कि बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ की समस्या होने पर तत्काल जांच कराई जाए. घबराने की बजाय सावधानी बरतना बेहद जरूरी है. इसके अलावा मान्यता नहीं रहनेवाले निजी अस्पताल में मरीजों को न रखा जाए. कोरोना के अधिकृत अस्पताल में ही नागरिको ने उपचार करवाना चाहिए. यही नहीं तो अपने संपर्क में आने वाले लोगों को भी कोरोना टेस्ट कराने की सलाह देनी चाहिए. यही नही तो घर के सभी सदस्यों ने तत्काल स्वयं के स्वॅब टेस्टिंग भी करनी चाहिए. इस बैठक में महापौर चेतन गावंडे ने सख्त निर्देश दिए कि त्रिसुत्री का पालन नहीं करनेवाले लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाए. इस बैठक में शहर के बाजार में नियमों का पालन नहीं होने पर दंडात्मक कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गये. यहीं नहीं तो मंगल कार्यालयों मेें भी नियमों का पालन नहीं होने पर आयोजको के खिलाफ भी दंडात्मक कार्रवाई की जाए. जिस क्षेत्र, कार्यालय, व्यापारी प्रतिष्ठान, मॉल आदि इलाको में कोविड मरीज पाए जाने पर वहां पर ही उनके स्वॅब लिए जाए. इसके अलावा कपडा मॉल में कपडो का ट्रायल व बदलाव पर प्रतिबंध लगाए. इसके अलावा थर्मलगण व सैनिटाइजर का उपयोग किया जाए. इस बैठक में मनपा निगमायुक्त चेतन गावंडे ने कहा कि इन दिनों कोविड का प्रकोप तेजी से बढ रहा है. इससे बचाव के लिए त्रिसुत्री का पालन करना बेहद जरूरी है. शादी समारोह में उमड रही भीड को देखते हुए यहां पर 50 से ज्यादा लोगों की मौजूदगी नहीं रहनी चाहिए. इस बैठक में कोरोना त्रिसुत्री का पालन करने का आवाहन नागरिको से किया गया.

Related Articles

Back to top button