अमरावती/दि.31– महिला कांग्रेस अध्यक्ष जयश्री वानखडे ने आज जिलाधीश को निवेदन देकर मनुस्मृति को शालेय पाठ्यक्रम में शामिल न करने का अनुरोध राज्य शासन से किया. इस समय जयश्री वानखडे के साथ शिल्पा राउत, रोमिना मंटेरो, कांचन खोडके, रेहाना खान, मेहराज खान, जैबुननिसा, कमरूनिसा, वंदना थोरात, अनिला काजी, आस्मा परवीन, अंजली उघडे और अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थी. निवेदन में जयश्री वानखडे ने कहा कि वर्तमान सरकार शालेय अभ्यासक्रम में मनुस्मृति का एक श्लोक लाने की कोशिश कर रही है. यह शिक्षा व्यवस्था को खराब करने की कोशिश का आरोप जयश्री वानखडे ने किया. उन्होंने कहा कि महिला कांग्रेस ऐसे गलत निर्णयों का जाहिर निषेध करती है.