विद्यापीठ छात्रों से न ले सेमिस्टर शुल्क
युवक कांगे्रस के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को भेजा निवेदन
प्रतिनिधि/दि.२१
अमरावती-युवा कांग्रेस की ओर से विद्यापीठ की परीक्षाएं नहीं लेने के साथ ही विद्यापीठ की ओर से सेमिस्टर शुल्क नहीं लेने की मांग को लेकर आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को निवेदन भेजा गया. निवेदन में बताया गया है कि, यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार पूरे देशभर में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं लेने के निर्देश दिए गए है. लेकिन कोविड-१९ के बढते प्रमाण को देखते हुए विद्यापीठ के अंतिम वर्ष की परीक्षाए लेना इस बार संभव नहीं है. राज्य में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में राज्य सरकार ने अंतिम वर्ष की परीक्षाएं साफ तौर पर इंकार कर दिया है. ऑनलाइन परीक्षाएं लेना भी कुछ हिस्सों में संभव नहीं है. देश के कुछ ऐसे क्षेत्र है जहां पर ऑनलाइन परीक्षा के लिए आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं है. इसलिए छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए परीक्षाएं रद्द की जाए, इसके अलावा विद्यापीठ की ओर से सेमिस्टर शुल्क की वसूली नहीं की जाए, वहीं छात्रों को उनके मूल्यांकन के आधार पर सेमिस्टर में उत्तीर्ण किया जाए. वहीं जब तक कोरोना महामारी पूरी तरह से दूर नहीं होती तब तक यूजीसी ने परीक्षओं को स्थगित करना चाहिए. निवेदन सौंपते समय निलेश गुहे, गुड्डू हमीद, प्रथमेश गवई, संकेत साहू, तन्मय मोहोड, डॉ. मुहेश हुसैन, अजहर महल मौजूद थे.