अमरावतीमहाराष्ट्र

दीक्षाभूमि जाने वाले वाहनों से टोल टैक्स न लें

वंचित बहुजन आघाडी की मांग

नांदगांव पेठ/दि.8-धम्मचक्र प्रवर्तन दिन पर नागपुर में दीक्षाभूमि पर अभिवादन करने के लिए जाने वाले आंबेडकरी अनुयायियोें से वाहनों से टोल टैक्स न लिया जाए, यह मांग वंचित बहुजन युवा आघाडी के जिला महासचिव सागर भवते ने की. इस आशय का ज्ञापन नांदगाव पेठ के आयआरबी टोल व्यवस्थापक तथा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण कार्यालय को दिया गया.
12 अक्टूबर को हर साल की तरह इस साल भी नागपुर में दीक्षा भूमि पर धम्मचक्र प्रवर्तन दिन बे ही उत्साह से मनाया जाएगा. देशभर से लाखा अनुयायी डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को अभिवादन करने के लिए दीक्षाभूमि पर एकजुट होते है और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करते है. जिस प्रकार इस साल आषाढ महिने में पंढरपुर जाने वाले वाहनों का राज्य सरकार ने टोल टैक्स माफ किया था, उसी तर्ज पर नागपुर-अमरावती महामार्ग के नांदगाव पेठ टोल नाका से जाने नागपुर दीक्षाभूमि पर जानेवाले सभी वाहनों से टोल टैक्स न लिया जाए, यह मांग वंचित बहुजन युवा आघाडी के जिला महासचिव सागर भवते ने ज्ञापन में की. इस समय वंचित बहुजन युवा आघाडी जिला उपाध्यक्ष रिना गजभिये, अमरावती तहसील अध्यक्ष मयुरेश इंगले, तिवसा तहसील महासचिव अमोल जवंजाल, जिला सदस्य प्रशांत गजभिये, अमरावती शहर उपाध्यक्ष शैलेश बागडे सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button