अमरावती

चांदनी चौक पोस्ट ऑफीस का स्थालातंरण न करें

पूर्व पार्षद शेख हमीद शद्दा की मांग

अमरावती/दि.1 – चांदनी चौक स्थित पोस्ट ऑफीस का स्थालातंरण न किया जाए ऐसी मांग पूर्व पार्षद तथा नाना पटोले सोशल फोरम के उपाध्यक्ष शेख हमीद शद्दा ने की है. हमीद शद्दा ने इस आशय का निवेदन प्रवर अधीक्षक डाकघर अमरावती विभाग को सौंपा.
पूर्व पार्षद शेख हमीद शद्दा ने निवेदन में कहा कि चांदनी चौक पर स्थित डाकघर में 3 हजार से अधिक खाताधारक है और इस क्षेत्र की जनसंख्या 25 से 30 हजार है. डाकघर में छोटे बच्चों और महिलाओं के भी खाते है. मुस्लिम बहुल क्षेत्र में यह सबसे पुराना डाकघर है. इसे यहां से न हटाया जाए ऐसी मांग प्रवर अधीक्षक से निवेदन सौंपकर पूर्व पार्षद शेख हमीद शद्दा ने की. इस समय एड. जावेद आलम, शेख शहीद लीडर, अ. करीम रिजवी आदि उपस्थित थे.

Back to top button