अमरावती

‘हैंडल लॉक’ पर भरोसा नहीं

जिले में रोजाना औसतन 1 मोटरसाइकिल चोरी

* 60 प्रतिशत बाइक का पता नहीं चलता
अमरावती/ दि.28 – फिलहाल शहर समेत जिलेभर में मोटरसाइकिल चोरों ने आतंक मचा रखा है. शहर तथा ग्रामीण भाग में रोजाना औसतन एक मोटरसाइकिल चोरी होने की बात पुलिस के पास दर्ज है. मोटरसाइकिल चोरों से मोटरसािइकल बरामद की जाती है. मगर पुलिस थाने में मोटरसाइकिल चोरी होने की तुलना में मिलने की संख्या कम है. हेैंडल लॉक किया तो मोटरसाइकिल चोरी नहीं होगी, ऐसा वाहना चालक को लगता है. मगर मोटरसाइकिल हैंडल लॉक तोडकर चोरी की जाती है. इसके कारण हैंडल लॉक के भरोसे नहीं रहा जा सकता, ऐसी स्थिति निर्माण हुई है.
शहर व ग्रामीण पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह को भी गिरफ्तार किया है. महाविद्यालय के युवाओं का इसमें समावेश है. अय्याशी के लिए चोरी करने की बात सामने आयी है. मोटरसाइकिल में हैंडल लॉक लगाया तो वह चोरी नहीं जाएगी, ऐसा वाहन चालक को महसूस होता है. मगर इससे पहले दर्ज किये गए अपराध को खंगाला जाए तो हैंडल लॉक तोडकर चोरों ने मोटरसाइकिल चुराई, ऐसी बात समाने आयी है. इसके कारण हैंडल लॉक से सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह निर्माण हुआ है. हैंडल लॉक सुरक्षित नहीं है, यह बात स्पष्ट हुई है. पुलिस ने कई मोटरसाइकिल चोरों से पुलिस कस्टडी के दोैरान कडी पूछताछ की. जिसमें कई चोरों के पास मास्टर चाबी रहने और उसके माध्यम से हैंडल लॉक खोलने की बात सामने आयी. जबकि कई चोरों के पास चाबियों का गुच्छा भी बरामद हुआ है. चोरी की गई मोटरसाइकिल पर नकली नंबर डालकर कम कीमत में बेची जाती है. कई मोटरसाइकिल के पार्ट्स निकालकर बेच देते है, जिसके कारण 60 प्रतिशत मोटरसाइकिल की जानकारी ही नहीं मिल पाती. दूसरे प्राप्त में भी छिपाई जाती है. मोटरसाइकिल पार्किंग करते समय पूरी तरह से सजग रहना जरुरी है. मोटरसाइकिल नजरों के सामने ही पार्क करें. हैंडल लॉक के अलावा चेन का भी उपयोग करे, ऐसा ध्यान रखते हुए जहां भिड हो वहां पार्क न करे.

Related Articles

Back to top button