अमरावतीमुख्य समाचार

संसद की मंजूरी तक सरकार पर भरोसा नहीं

पालकमंत्री यशोमति ठाकुर का कथन

अमरावती/दि.19- केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानूनों को वापिस लिये जाने की घोषणा किये जाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, उत्तर प्रदेश के आगामी चुनाव को लेकर केंद्र की मोदी सरकार बैक फूट पर आ गई है और कृषि कानूनों को वापिस लेने की घोषणा की गई है. किंतु यह सरकार चुनाव जीतने के लिए किसी भी तरह की घोषणा कर सकती है. अत: जब तक संसद में कृषि कानूनों की वापसी का बिल पारित नहीं होता, तब तक इस घोषणा पर भरोसा नहीं किया जा सकता.
कृषि कानूनों की वापसी को मोदी सरकार की सबसे बडी हार बताते हुए पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, पिछले चौदह महिने तक मोदी सरकार अपनी जीद पर अडी हुई थी, लेकिन देश के आम मेहनतकश किसानों ने इस सरकार को घूटनों पर ला दिया. केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानूनों को वापिस लिये जाने की घोषणा के बावजूद किसानों द्वारा आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिये जाने का समर्थन करते हुए पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, यह सरकार बिल्कुल भी भरोसा करनेलायक नहीं है और चुनाव जीतने के लिए किसी भी तरह का कदम उठा सकती है. अत: जब तक संसद में कानून की वापसी को मंजूरी नहीं मिल जाती, तब तक किसानों का आंदोलन जारी रखना बिल्कुल सही है.

Related Articles

Back to top button