अमरावती

देवेन्द्र फडणवीस को नोटिस भेजकर दबाव डालने का प्रयास न करे

युवा स्वाभिमान की ओर से विभागीय आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.14– विरोधी पार्टी नेता देवेन्द्र फडणवीस को सतर्कता से व उनकी आवाज दबाने के लिए नोटिस भेजने के संबंध में युवा स्वाभिमान पार्टी की ओर से जाहीर निषेध किया गया है. इस संबंध में विभागीय आयुक्त को युवा स्वाभिमान की ओर से ज्ञापन सौपा है. जिसमें कहा गया है कि महाराष्ट्र राज्य में अशांति फैलानेवाले में महाविकास आघाडी सरकार का षडयंत्र है. भ्रष्टाचार करनेवाले मंत्री की जांच करना छोडकर राज्य सरकार ने विधानसभा के विरोधी पार्टी नेता देवेन्द्र फडणवीस को ही नोटिस भेजी है. यह व्यवहार उचित नहीं है. पुलिस यह नोटिस तत्काल वापस लेे. देवेन्द्र फडणवीस ने पेनड्राईव्ह द्बारा एक ही वीडियो बम फोडा है. उनके पास अनेक शस्त्र है. आगामी समय में अनेक मंत्री भ्रष्टाचार में फंसेंगे और जेल में जायेंगे. पुलिस के बदली संदर्भ में रिपोर्ट लिक करने के मामले में मुंबई पुलिस ने विरोधी पार्टी नेता देवेन्द्र फडणवीस को जांच की नोटिस भेजकर बडी गलती की है. आनेवाले समय में बडी कीमत महाविकास आघाडी सरकार को चुकानी पडेगी.
देवेन्द्र फडणवीस ने उजाकर की पुलिस बदली के घोटाले की राज्य सरकार जांच करे. जानकारी का स्त्रोत पूछने की अपेक्षा क्या सही है क्या गलत है. इसकी जांच कर और दोषी मंत्रियों पर कार्रवाई करे. नोटिस भेजकर देवेन्द्र फडणवीस पर राज्य सरकार दबाव डालने का प्रयास न करे.ऐसा ज्ञापन युवास्वाभिमान की ओर से विभागीय आयुक्त सौंपा गया है.

Related Articles

Back to top button