अमरावतीमहाराष्ट्र

कृषि उपज मंडी के गोदाम का इस्तेमाल चुनाव प्रक्रिया के लिए ना करें

सभापति सुनील गावंडे की मांग

* सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी को सौंपा निवेदन
दर्यापुर/दि.13– आगामी विधानसभा चुनाव के कामकाज के लिए कृषि उपज मंडी के लिलाव भवन (टीन शेड गोदाम) चुनाव विभाग को न दिए जाने का प्रस्ताव एकमत से पारित किया गया है. किसानों की कृषि फसल की सुरक्षा की द़ृष्टि से लिलाव भवन केवल किसानों की फसलों की नीलामी के लिए ही रखा जाए, ऐसी मांग कृषि उपज मंडी के सभापति सुनील पाटिल गावंडे द्वारा की गई है. उन्होंने इस आशय का निवेदन सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी को सौंपा.
निवेदन में कहा गया कि, पिछले लोकसभा चुनाव में चुनाव विभाग को कृषि उपज मंडी का एक हजार मैट्रीक टन क्षमतावाला गोदाम दिया गया था. विधानसभा चुनाव में भी चुनाव विभाग द्वारा पत्र के माध्यम से गोदाम की मांग की गई. किंतु विधानसभा चुनाव में किसानों की फसलों की सुरक्षा को देखते हुए गोदाम न दिए जाने का निर्णय संचालक मंडल द्वारा लिया गया. गोदाम चुनाव विभाग को दिया गया तो किसानों की फसलों का नुकसान होगा. परिस्थितियों का विचार कर चुनाव विभाग चुनाव प्रक्रिया के लिए गोदाम न लें, ऐसा निवेदन में कहा गया. इस समय कृषि उपज मंडी के सभापति सुनील पाटिल गावंडे के साथ उपसभापति राजू पाटिल कराले, संचालक प्रभाकर पाटिल तराल, अनिल भारसाकले व सभी संचालक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button