अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रोटोकाल की राह न देखें

पालकमंत्री के अफसरों को निर्देश

* पब्लिक के काम तत्पर करें
अमरावती/ दि. 21-पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने जिले के सभी विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे जनता के काम और समस्याओं के निवारण हेतु किसी प्रकार के राज शिष्टाचार का इंतजार न करें. प्रोटोकाल पालन के चक्कर में पब्लिक के काम लेट नहीं होने चाहिए. बावनकुले आज एक दिवसीय यात्रा पर अमरावती पधारे. उन्होनें विभिन्न विभागों में समीक्षा बैठकें करने के साथ जिला परिषद और महापालिका का भी कामकाज देखा. अफसरान को उचित निर्देश देने के साथ वरिष्ठ मंत्री महोदय ने मार्गदर्शन किया.
* समय खराब न करें
चंद्रशेखर बावनकुले ने अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में सूचना व निर्देश देते हुए जिलाधिकारियों सहित किसी भी अधिकारी को प्रोटोकाल का समय खराब नहीं करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जनता के प्रश्न और जिले की प्रगति हेतु समय का उपयोग किया जाए. बावनकुले ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए.
* दौरे में न आएं, अपना काम करें
पालकमंत्री ने बहुत ही स्पष्ट व व्यक्तिगत होते हुए यहां तक कह दिया कि उनके दौरे के समय भी अधिकारियों को अपने कार्यालय व कामकाज छोडकर आने की जरूरत नहीं है. कई बार देखा गया है कि अधिकारी इंतजार करने में समय गंवाते हैं. जबकि वे अमरावती जिले व विदर्भ का विकास तेजी से चाहते हैं. इसलिए उनके दौरे के समय अधिकारी जनता के कामों मेें व्यस्त है तो ठीक है. अपने कार्यालय में रहकर कार्य करते रहे. प्रोटोकाल की परवाह न करें.

Back to top button