अमरावती

जब तक बाजारमूल्य नहीं मिलता तब तक उडानपुल का काम न करें

बडनेरा के भूखंड मालिकों ने भूसंपादन अधिकारी सहित सभी को ज्ञापन सौंपा

अमरावती/दि.13– बडनेरा जूनी बस्ती रेलवे क्रोसिंग के 22 भूखंड मालिकों ने उडानपुल के निर्माणकार्य में जाने वाली जमीन के पैसे बाजारमूल्य के हिसाब से जब तक नहीं मिलते तब तक अपनी जमीन पर निर्माणकार्य न करने की चेतावनी उपजिलाधिकारी (भूसंपादन) सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सौंपे ज्ञापन के जरिए दी हैं.
जानकारी के मुताबिक बडनेरा जूनी बस्ती के बायपास रोड पर रेलवे क्रोसिंग के पास उडानपुल का निर्माणकार्य किया जा रहा हैं. इस निर्माणकार्य में सडक किराने स्थित 26 लोगों की जमीन जा रही हैं. इनमें से चार भूखंड मालिकों ने इस सरल खरीदी बाबत जानकारी न रहते अपने जमीन के अधिग्रहण को सहमती दे दी. लेकिन 22 अन्य भूखंड मालिकों ने इस पर आपत्ति दर्ज करते हुए बाजारमूल्य के हिसाब से अपनी जमीन के पैसे मिलने की मांग की हैं. इन सभी भूखंड मालिकों का कहना है उडानपुल के निर्माणकार्य को उनका विरोध नहीं है, लेकिन उन्हें बाजारमूल्य के हिसाब से मुआवजा मिलना चाहिए. मौजा बडनेरा के इन भूखंड मालिकों ने इस संबंध में हाल ही में उपजिलाधिकारी (भूसंपादन), लोकनिर्माण विभाग के उपअभियंता, विभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर बाजार मूल्य के हिसाब से ही अपनी जमीन अधिग्रहित करने का अनुरोध किया हैं. साथ ही उन्होंने अपनी जमीन को सरल खरीदी न करते हुए अवार्ड घोषित कर मुआवजा अदा करने की मांग की हैं. जब तक जमीन अधिग्रहण के मामले का निवारण नहीं होता तब तक रेलवे विभाग व्दारा इस उडानपुल का निर्माणकार्य न करने की चेतावनी भी ज्ञापन में दी गई हैं.

 

Related Articles

Back to top button